भोपाल। विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पंडित योगेंद्र महंत ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण काल तक शराब के निर्माण व बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जिससे कोई बड़ी जनहानि न हो। पंडित महंत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कुछ राज्यों में 4 मई से शराब की बिक्री सोशल डिस्टेंस के साथ शुरू करने के आदेश जारी किए हैं, परन्तु वहां किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने का अंदेशा है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों की कोरोना वायरस खत्म होने के बाद बिक्री शुरू कर सकते हैं, जिससे राजस्व की हानि न हो।
शराब निर्माण व बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए : पंडित महंत