राजस्थान: लॉकडाउन फेज-3 का 11वां दिन / 90 नए पॉजिटिव मिले, 2 माह के बच्चे की मौत; रेस्टोरेंट, एसी-कूलर और वाहनों के शोरूम खोलने के आदेश

राजस्थान: लॉकडाउन फेज-3 का 11वां दिन / 90 नए पॉजिटिव मिले, 2 माह के बच्चे की मौत; रेस्टोरेंट, एसी-कूलर और वाहनों के शोरूम खोलने के आदेश





जोधपुर के सबसे हॉटस्पॉट इलाके नागौरी गेट के बाहर राशन की दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने आकर महिलाओं को हटाया।






  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 122 लोगों की मौत हुई, इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 65 ने दम तोड़ा

  • राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4418 पहुंच गया है, इनमें 1697 एक्टिव केस हैं


जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोरोनावायरस के 90 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 25, नागौर और जयपुर में 16-16, जोधपुर में 8, अजमेर में 6, चूरू और सीकर में 4-4, सीकर में 3, राजसमंद में 3, जालौर में 2, अलवर, करौली और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4418 पहुंच गया। वहीं, आगरा से आए 2 महीने के एक बच्चे की मौत भी हो गई। इसे 13 मई को ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बच्चे को दिल की बीमारी थी।


लॉकडाउन के चौथे फेज में जाने से पहले ही प्रदेश सरकार ने कारोबार को पटरी पर लाने के लिए छूट का दायरा और बढ़ा दिया है। आज से प्रदेश में रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री की दुकानें, एसी-कूलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर और ऑटोमोबाइल के शोरूम खोलने का आदेश दे दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे के ढाबे भी खोलने का आदेश है। सीएम अशोक गहलोत ने देर रात यह आदेश जारी किया। हालांकि, रेस्टोरेंट में खाना नहीं खाया जा सकेगा। यहां से पैक करवा के ले जाया जा सकता है।


मौत की अफवाह उड़ी तो अस्पताल से ही वीडियो कॉल पर कहा- मैं जिंदा हूं


जयपुर में कुछ दिन पहले 80 साल की महिला और उसके दो बेटे कोरोना संक्रमित हुए। 52 साल के एक बेटे की मौत हो गई, लेकिन लोगों ने दोनों बेटों की मौत की अफवाह फैला दी। इसके बाद परिवार को वीडियो जारी करना पड़ा कि दूसरा बेटा जिंदा है और वह स्वस्थ होकर घर आ चुका है।


जयपुर में एक दिन में सबसे अधिक 35 इलाकों में 61 संक्रमित मिले


बुधवार को पहली बार शहर में सबसे अधिक 35 इलाकों में 61 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 16 हेल्थ वर्कर्स और जिला जेल के 5 कैदी शामिल हैं। अस्पतालों और घर-घर सर्वे का काम करने वाली 2 आशा सहयोगी, 5 वार्ड बॉय, 6 नर्सिंग स्टाफ और 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर और आदर्श नगर का एक डॉक्टर भी शामिल है। 


जालौर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 25 क्षेत्रों में कर्फ्यू
जिले के 18 क्षेत्रों में जहां संक्रमित मिले हैं, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले आहोर के रायथल, सायला के वीराणा, जसवंतपुरा के कारलू और कलापुरा, रानीवाड़ा, सियाणा और गौड़ीजी नगर में कर्फ्यू लगाया गया था। अब जिले में 25 क्षेत्र कर्फ्यूग्रस्त हैं।


33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना



  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1360 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 974 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 270, अजमेर में 241, उदयपुर में 282, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 155, भरतपुर में 121, पाली में 95, बांसवाड़ा में 68, जैसलमेर में 55 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ और झुंझुनूं में 47-47, जालौर में 44, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 40, अलवर में 33, चूरू में 31, राजसमंद में 29, दौसा में 28, धौलपुर में 24, सिरोही में 14, डूंगरपुर में 13, हनुमानगढ़ में 12, सीकर में 19, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 8, करौली में 8, प्रतापगढ़ में 4, बारां में 3 संक्रमित मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 43 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 5 लोग पॉजिटिव पाए गए।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 122 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 65 (जिसमें तीन यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।