फैक्ट चेक / शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, लेकिन लॉकडाउन से इसका नहीं है संबंध

फैक्ट चेक / शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, लेकिन लॉकडाउन से इसका नहीं है संबंध




  • क्या वायरल : एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पुलिसकर्मी शराब पीकर सड़क किनारे पड़ा दिख रहा है। यूजर्स इसे शराब के ठेके खुलने के बाद का रुझान बता रहे हैं

  • क्या सच : वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं


नईदिल्ली. केंद्र सरकार ने 4 मई से लॉकडाउन के नियमों में ढील दी है। राज्य सरकारों ने शराब की दुकानें भी खोल दी हैं, ताकि रेवेन्यू आना शुरू हो। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। 90 सेकंड के पुलिसकर्मी बेहोश नजर आ रहा है। कुछ अन्य पुलिसकर्मी उसे ले जाते हुए दिख रहे हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा कि, 'शराब के ठेके खोलने के बाद ही पहला रूझान पुलिसवाले के नाम।'



क्या है सच्चाई



  • पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को अभी का बताकर वायरल किया गया है, वो तीन साल पुराना है। इस वीडियो का लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं। 

  • वायरल वीडियो में सभी पुलिसकर्मी मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं, इसी से शक होता है कि यह वीडियो पुराना है। 

  • हमने रिवर्स सर्चिंग की तो न्यूज-18 की ओरिजिनल क्लिप मिली। 27 जून 2017 को प्रकाशित इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, फैजाबाद पुलिस स्टेशन के दुर्गेश गिरी शराब के नशे में सड़क किनारे पाए गए थे। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों उन्हें वहां से लेकर गए थे। 

  • पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है। 



Popular posts
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
भारत बैंकिंग सुधारों की मशाल बनकर उभरेगा : डॉ. जितेंद्र सिंह
रनाथ पर बैठक हुई, पहले कहा- यात्रा कैंसिल; 25 मिनट बाद प्रेस रिलीज कैंसिल हुई, उसके 1 घंटे 13 मिनट बाद कहा- यात्रा संभव नहीं, लेकिन फैसला बाद में लेंगे
दो बोरी यूरिया खाद के लिए राजगढ़ जिले में अलसुबह कतार में लगे किसान