महिला की मृत्यु के बाद आयी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट शहर में महामारी से अब तक देा मौतें : कुल मरीज 109, जिनमें 15 स्वस्थ्य हो चुके

महिला की मृत्यु के बाद आयी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट
शहर में महामारी से अब तक देा मौतें : कुल मरीज 109, जिनमें 15 स्वस्थ्य हो चुके
जागरण जबलपुर। गंभीर हालत में उपचार के लिए 3 मई की रात विक्टोरिया अस्पताल से मेडीकल उपचार के लिए पहुंचाई गईं गोहलपुर, नगीना मस्जिद क्षेत्र निवासी श्रीमती समसुन्निशंा की उपचार के दौरान ही कल तड़के मौत हो गई थी जबकि इससे पूर्व सांस लेने में तकलीफ के चलते उनका भी कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था। महिला की मृत्यु के लगभग 20 घण्टे बाद दरमियानी रात एक बजे आईसीएमआर लैब से मिली उनकी रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव पाया गया। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा दो हो गया है। इनमें से चांदनी चौक हनुमानताल निवासी शायिदा बेगम का सेंपल मृत्यु के बाद लिया गया था जो पाजिटिव रहा तो वहीं समसुन्निशां की मौत के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। आईसीएमआर लैब से कल मध्य रात्रि बाद मिली 40 सेम्पल की रिपोर्ट्स में से दो पाजिटिव पाये गये हैं, जबकि शेष निगेटिव प्राप्त हुई हैं। वहीं मंगलवार की शाम आईसीएमआर लैब से कुल 50 सेम्पल्स की जांच रिपोट्र आई जो सभी नेगेटिव रहे। इस तरह जबलपुर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव केस 109 पाए जा चुके हैं। इनमें से समसुन्निशा व इनसे पूर्व शायिदा बेगम की मृत्यु हो चुर्की है जबकि वृद्ध आरके पांडे कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके थे परंतु अन्य बीमारियों के चलते ही उनकी मौत हुई। इसके अतिरिक्त मंगलवार को ही कोरोना से स्वस्थ्य होकर मोहन लाल अहिरवार, रीतेश राठौर व अश्विनी राठौर मेडीकल से डिस्चार्ज हो गए हैं। कुल मिलाकर अब तक कोरोना से जंग जीतकर अब तक 15 लोग अपने अपने  घर लौट चुके हैं।