आंकड़े / 2019-20 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के नेट इक्विटी इनफ्लो में बीएसई स्टार एमएफ की 66 फीसदी हिस्सेदारी रही

आंकड़े / 2019-20 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के नेट इक्विटी इनफ्लो में बीएसई स्टार एमएफ की 66 फीसदी हिस्सेदारी रही





कोरोनावायरस के कारण अप्रैल महीने में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की रुचि कम रही है। यही कारण है कि कुल ट्रांजेक्शन और टर्नओवर दोनों में गिरावट दर्ज की गई है






  • कोरोनावायरस के कारण मार्च के मुकाबले अप्रैल महीने में ट्रांजेक्शन में गिरावट आई

  • मासिक आधार पर कुल टर्नओवर भी 9 फीसदी गिरकर 37,200 करोड़ रुपए रहा


मुंबई. देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड वितरण प्लेटफॉर्म बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड का शानदार सफर जारी है। वित्त वर्ष 2019-20 में समूची म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड का नेट इक्विटी इनफ्लो 66 फीसदी रहा है। वहीं अप्रैल 2020 में 60 फीसदी इक्विटी इनफ्लो रहा है।



बीएसई स्टार का 56,038 का योगदान
प्लेटफॉर्म की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि वित्त वर्ष 2019-20 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कुल नेट इक्विटी इनफ्लो में 56,038 करोड़ का योगदान बीएसई स्टार एमएफ का रहा है। यह इंडस्ट्री के कुल नेट इक्विटी इनफ्लो 83,781 करोड़ का 66 फीसदी है। वहीं अप्रैल-2020 में 6212 करोड़ रुपए के नेट इक्विटी इनफ्लो में 3806 करोड़ का योगदान बीएसई स्टार का रहा है जो करीब 61 फीसदी है। बीएसई स्टार एमएफ ने अप्रैल-2020 में 37,200 करोड़ रुपए के 63.17 लाख ट्रांजेक्शन किए हैं। लॉकडाउन के बावजूद बीएसई स्टार एमएफ ने एएमसी, सदस्यों और अपने क्लाइंट्स की पेपरलैस ट्रांजेक्शन में मदद की है।


मासिक आधार पर टर्नओवर में 9 फीसदी की गिरावट
कोरोनावायरस के कारण बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड के टर्नओवर में अप्रैल महीने में मासिक आधार पर गिरावट रही है। मार्च 2020 में 41,187 करोड़ रुपए के मुकाबले अप्रैल 2020 में टर्नओवर 37,200 करोड़ रुपए रहा है। मासिक आधार पर इसमें 9 फीसदी की गिरावट रही है। अप्रैल 2019 के 14,466 करोड़ रुपए के मुकाबले अप्रैल 2020 में कुल टर्नओवर 37,200 करोड़ रुपए रहा। इसमें स्ट्राइकिंग ग्रोथ 157 फीसदी रही है। बीएसई स्टार एमएफ का वित्त वर्ष 2019-20 का कुल टर्नओवर 2,02,552 करोड़ रुपए रहा है।


ट्रांजेक्शन में 61 फीसदी की बढ़ोतरी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 में कुल ट्रांजेक्शन में 61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 3.59 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे जबकि 2019-20 में कुल 5.75 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में कुल 63.17 लाख ट्रांजेक्शन हुए हैं जबकि पिछले महीने यानी मार्च 2020 में 70.36 लाख ट्रांजेक्शन हुए थे। अप्रैल 2020 में कुल ट्रांजेक्शन में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल समान अवधि में कुल 42.61 लाख ट्रांजेक्शन हुए थे।



Popular posts
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
भारत बैंकिंग सुधारों की मशाल बनकर उभरेगा : डॉ. जितेंद्र सिंह
रनाथ पर बैठक हुई, पहले कहा- यात्रा कैंसिल; 25 मिनट बाद प्रेस रिलीज कैंसिल हुई, उसके 1 घंटे 13 मिनट बाद कहा- यात्रा संभव नहीं, लेकिन फैसला बाद में लेंगे
दो बोरी यूरिया खाद के लिए राजगढ़ जिले में अलसुबह कतार में लगे किसान