मुंबई / क्वारैंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो रहे होटल में लगी आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
- मुंबई के जिस होटल में आग लगी है उसे क्वारैंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
- इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है
- पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर है
मुंबई. दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारैंटाइन करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक होटल में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल दो की आग है। फिलहाल मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई है। इसमें फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में बेलासिस रोड पर स्थित रिपन होटल में यह आग लगी है। हालांकि, समय पर फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने के कारण आग को होटल के लॉजिंग रूम तक ही सीमित कर दिया गया है। होटल में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित निकाल कर अन्य क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉक्टर्स की एक टीम भी बुलाई गई है।