लॉकडाउन में घर में घुस कर मध्यप्रदेश में नेत्रहीन महिला अधिकारी से रेप, परिजन दूसरे राज्य में फंसे
• Khabar Plus
लॉकडाउन में घर में घुस कर मध्यप्रदेश में नेत्रहीन महिला अधिकारी से रेप, परिजन दूसरे राज्य में फंसे
भोपाल . लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश से बेहद ही चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक महिला अधिकारी के साथ घर में घुसकर रेप किया गया है। घटना शुक्रवार (17-04-2020) की बताई जा रही है। राजधानी भोपाल में जारी लॉकडाउन में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच महिला बैंक अधिकारी के साथ दुष्कर्म की इस वारदात से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक 53 साल की पीड़ित महिला नेत्रहीन हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स उनके घर में रात के अंधेरे में घुसा था। घटना के वक्त महिला घर में अकेले थीं और अपने कमरे में सो रही थीं। युवक ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार भी हो गया।
महिला बैंक अधिकारी के परिवार के अन्य सदस्य लॉकडाउन की वजह से राजस्थान में फंसे हुए हैं। इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने ‘ANI’ से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है।
पीड़िता को फिलहाल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 औऱ 377 के तहत केस दर्ज किया गया है।
बहरहाल अभी इस मामले में आरोपी को लेकर पुलिस के पास कोई भी सुराग नहीं है। आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन में किसी को भी अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं है।
पुलिस दिन-रात सड़कों पर पहरा दे रही है ताकि कोई भी शख्स लॉकडाउन का उल्लंघन ना करे। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
A publication is something made to communicate with the public. Publications are usually printed on paper but online publications are delivered via the Internet.