इंदौर सेंट्रल जेल में 9 और कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले


- 17 कैदियों के साथ दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
इंदौर। स्थानीय सेंट्रल जेल के 17 कैदियों के साथ दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे और इंदौर के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जेल के 9 और कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक पखवाड़े में सेंट्रल जेल में संक्रमितों का आंकड़ा 19 पर पहुंच गया। इसमें दो जेल के गार्ड भी शामिल बताए गए हैं। हालांकि संक्रमित कैदियों को अब अस्थाई जेल में भेजा जा चुका है।
जेल अधीक्षक के अनुसार कैदियों में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद कुल 124 कैदियों को सेंट्रल जेल कैम्पस से दूर अस्थायी जेल में रखा गया था, इनमें से आज 9 कैदियों को कोराना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं इससे पहले दो जेल गार्ड और आठ कैदियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था। अधिकारियों के अनुसार जेल में कोरोना संक्रमण 58 वर्षीय कैदी के कारण फैला है। 14 अप्रैल को गिरफ्तारी के बाद इस कैदी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल को चंदन नगर में पुलिस पर पत्थरबाजी के जुर्म में इस शख्स को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त इस व्यक्ति के साथ उसका 25 वर्षीय पुत्र भी था। बेटे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम मामला दर्ज किया गया और इसे जबलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था, जहां उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह जानकारी मिलते ही 58 वर्षीय शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इसका भी टेस्ट पॉजिटिव आया। इंदौर सेंट्रल जेल में करीब 2 050 कैदी वर्तमान में हैं, जबकि क्षमता 1230 कैदियों की है। जेल में हर दिन सभी कैदियों का स्क्रीनिंग की जा रही है। 



Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है