गेहूं खरीदी का तुरंत भुगतान करे सरकार : अजय सिंह


गेहूं खरीदी का पूरा भुगतान किसानों को हो 
-पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह


भोपाल 18 अप्रैल, 2020 । पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि एक ओर सरकार कोरोना महामारी के समय लोगों को राहत देने बात कर रही है और दूसरी ओर शिवराज सरकार गेहूं खरीदी में किसानों की बकाया राशि काटकर उन्हें भुगतान कर रही है | श्री सिंह ने किसानों से फसल ऋण की बकाया राशि फिलहाल न काटने की मांग की है |
श्री अजय सिंह ने आर्थिक स्थिति जो पूर्व से ही जर्जर थी वो अब धराशायी होने की स्थिति  में है | ऐसे समय सरकार को किसानों की पीड़ा समझना चाहिए | जिन किसानों ने सब्जी फूल फल की खेती थी वह लॉकडाउन के कारण एक बड़ा घाटा दे गई | ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह विपरीत समय में किसानों को राहत देने पर विचार करे न कि उनसे वसूली हो | उन्होंने कहा कि पूरे  प्रदेश से यह शिकायत आ रही है कि किसानों को भुगतान कटौती के साथ हो रहा है | श्री सिंह  ने कहा  कि शिवराज जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब उन्होंने उज्जैन में कहा था कि “ मैं मुख्यमंत्री होता तो खेत की मिट्टी  भी 2100 के भाव बिकवा देता |” आज जब वे मुख्यमंत्री हैं तो किसानों का गेहूं 1925 रूपये में खरीद रहे हैं वहीं बकाया राशि काटकर किसानों के साथ संकट के समय उन्हें दोहरी मार दे रहे हैं |
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की है कि वे तत्काल गेहूं खरीदी के बाद किसानों को पूरा भुगतान करें और फिलहाल बकाया राशि काटने पर आदेश निकालकर रोक लगायें |


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image