प्रदेश सरकार कर्ज का दुरुपयोग कर रही है : राकेश सिंह

जबलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिया। हाल ही में सरकार द्वारा फिर से अतिरिक्त कर्ज लिए जाने पर उन्होंने एतराज जताया है। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक प्रदेश सरकार कर्ज का सदुपयोग नहीं कर पा रही है। जबकि ऋण लेकर बीजेपी ने सत्ता मे रहते हुए प्रदेश का विकास किया था और जनकल्याणकारी योजनाओं में इसका उपयोग भी किया था। सिंह के मुताबिक भले ही कांग्रेस बार-बार बीजेपी सरकार पर ऋण लेने का आरोप लगाए लेकिन कर्ज के पैसों को जन सरोकार और प्रदेश के विकास में इस्तेमाल किया गया। जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार ऋण तो जरूर ले रही है लेकिन उसका सदउपयोग नहीं कर पा रही है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार के उस दावे पर भी जवाब दिया जिसमें बार-बार केंद्र द्वारा प्रदेश के अंशदान में कटौती की बात की जाती है । राकेश सिंह ने स्पष्ट लहजे में सरकार से पूछा कि क्या प्रदेश सरकार ने केंद्र के भरोसे जनता से वादे किए थे। बीते दिनों एक कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जबलपुर जिले के प्रभारी प्रियव्रत सिंह द्वारा जबलपुर मे प्रस्तावित प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर को लेकर दिए गए जवाब का राकेश सिंह ने पलटवार किया है । सांसद राकेश सिंह ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने सीआरएफ फंड से प्रदेश सरकार को 192 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी ळे बावजूद इसके जान बूझ कर विकास के कार्य में अवरोध पैदा किया जा रहा है । जिस कार्य का भूमि पूजन खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उसके लिए बार-बार प्रदेश सरकार से भी वह काम शुरू करने अनुरोध कर रहे है। लेकिन केंद्र सरकार के कामों को रोककर प्रदेश सरकार जानबूझकर राजनीति कर रही है ताकि वह प्रदेश में बनी रहे। राकेश सिंह ने प्रदेश के मंत्रियों को नसीहत भी दी उन्होंने कहा कि प्रदेष के मंत्री हो सके तो पढ़ लिखकर जवाब दें।


Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image