दो भाइयों ने विधवा बहन से गैंगरेप का लिया बदला

- आरोपी की पत्नी से घर में घुसकर किया दुष्कर्म
 शिवपुरी। जिले के कोलारस में गैंगरेप और दुष्कर्म के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। दोनों वारदात एक ही रात को अंजाम दी गईं। पहले तीन आरोपियों ने एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप किया। इस घटना से गुस्साए पीडि़त विधवा के दो भाइयों ने इसका बदला लेने के लिए आरोपी की पत्नी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के मुताबिक कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीतापुर गांव में रहने वाली एक विधवा महिला (२८) ६ जनवरी की रात अपने मकान की दूसरी मंजिल पर सो रही थी। आधी रात टॉयलेट जाने के लिए पीडि़ता नीचे उतरी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आधी रात को उसे अकेला पाकर तीन आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। पीडि़ता अपने मायके में रहती है, उसकी ससुराल गुढ़ा गांव में हैं। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली है। 
कोलारस पुलिस ने सीतापुर गांव में इसी रात एक और गैंगरेप की वारदात कोलारस पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक २७ वर्षीय पीडि़ता ने कोलारस पुलिस को बताया कि रात में वह घर में अकेली थी, पति का इंतजार कर रही थी। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया, जब वह दरवाजे के पास पहुंचीं तो दो लोग धक्का देकर अंदर घुस आए और फिर महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। दोनों आरोपी उसी गांव के हैं।  
मामले को लेकर पुलिस भी हैरान
गैंगरेप और दुष्कर्म के इस मामले में पुलिस भी हैरान है। असल में ये गांव में आपसी रंजिश और विवाद का मामला माना जा रहा है। विधवा महिला से दुष्कर्म के तीनों आरोपी दुष्कर्म की शिकार दूसरी महिला के भाई हैं और तीसरा उसका पति। वहीं आरोपी की पत्नी से दुष्कर्म के दोनों आरोपी विधवा महिला के भाई हैं।


Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी