जिला चिकित्सालय नीमच में गुरु नानक जयंती के 550 वे प्रकाश वर्ष के उपलक्ष में स्वास्थ शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें सभी शासकीय डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवाएं दी। शिविर में बीपी एवं शुगर के 28 गायनिक ओपीडी 22 सर्जिकल 16, मेडिकल ओपीडी 25, क्षय रोग के मरीज 8 नेत्र रोग के 18 ए.एस.एनसी.यू. ओपीडी 130 दंत रोग के 8 मरीजों का जांच और उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने सभी मेडिकल वार्डो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एन.के.गोयल, डॉक्टर दिनेश प्रसाद, डॉक्टर संगीता भारती, डॉ.बी.एल.रावत, डॉ.प्रशांत राठौड़ डॉक्टर निरूपा झा, डॉ-प्रवीण पांचाल, डॉ.एस.बी.शर्मा एवं सभी चिकित्सा अधिकारी, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक, आयुष्मान मित्र उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर में 255 लोगों का मिला स्वास्थ्य लाभ