फंदे में फंसने से तेंदुए की मौत


पन्ना। पन्ना के शाहनगर वन परिक्षेत्र में मृत हालत में तेंदुआ मिला है। इस युवा तेंदुए की मौत फंदे में फंस जाने से हुई है। युवा तेंदुए के शिकार की आशंका व्यक्त की जा रही है। पूरे इलाके में शिकारियों के हौसले बुलंद हैं इसीलिए पन्ना में वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं बढ़ रही है। मौत का कारण जानने डीएफओ एसडीओ व रेंजर सहित वन अमला जांच में जुट गया है। शाहनगर परिक्षेत्र के जंगलों में जैसे ही वन अमले को जानकारी प्राप्त हुई कि एक युवा तेंदुआ मृत हालत में पड़ा हुआ है। आनन-फानन में वन अमला वहां पहुंचा तो प्रथम दृष्टया देखा गया कि तेंदुए की फंदे में फंस जाने से मौत हुई है यह फंदा किसने और किस वजह से लगाया। इसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। इस युवा तेंदुए की शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट कि निशान नहीं है और इसका शरीर पूरी तरह सलामत भी है। यही कारण है कि वन अमला इसे सामान्य मौत मान रहा है। जांच में लीपापोती कर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा सामान्य मौत बनाने की कोशिश की जा रही है परंतु इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेंदुआ फंदे में फंसने से मरा है। तेंदुए के शिकारी फंदे में फंसने के बाद अपनी जान बचाने के लिए छटपटाहट में नष्ट हुए आसपास के पेड़ पौधे जिन की सूखी पत्तियां और डालिया हकीकत बयां कर रही है। गौरतलब है कि लंबे समय से शाहनगर वन परिक्षेत्र की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। इस दौरान यहां से सैकड़ों की संख्या में दुर्लभ वन्य प्राणियों का शिकार हो चुका है। शिकारियों पर कार्रवाई करने के वजाय उनसे समझौता कर लिया जाता है। 


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है