किशोरी को बच्चा चोर समझ पीटा, वहीं दो युवकों को लात-घूंसों से पीटा

- रात में प्रेमी से मिलने गई थी किशोरी, समझ लिया बच्चा चोर
- पन्ना में चोरी के शक में भोपाल के दो युवकों की पिटाई

 भोपाल प्रदेश में बच्चा चोरी के शक में आमजन को भीड़ द्वारा पीटने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज आमला थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी से मिलने गई किशोरी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। उधर भोपाल से पन्ना जिले में रत्न बेचने गए दो युवकों को ज्वेलरी शॉप में चोरी के प्रयास के संदेह पर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। 
बैतूल के आमला थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात प्रेमी से मिलने गई किशोरी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी का करीब तीन किमी दूर स्थित दूसरे गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शनिवार रात करीब 12 बजे वह प्रेमी से मिलने उसके गांव गई थी। प्रेमी किशोरी को उसके गांव तक बाइक से छोडऩे आ रहा था। इसी बीच प्रेमी ने अपने एक दोस्त को भी साथ ले चलने की बात कही। जब वह दोस्त को जगाने गया तो कुत्ता भौंकने लगे। इस दौरान एक ग्रामीण की नींद खुल गई। उसने किशोरी पर बच्चा चोर होने का शक होने पर शोर मचा दिया। इस पर किशोरी एक मकान के बाहर बने शौचालय में छिप गई। ग्रामीणों ने किशोरी को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। प्रेमी अपने दोस्त के घर जाकर छिप गया। बाद में प्रेमी के दोस्त ने किशोरी को छुड़ाया और 108 एंबुलेंस से आमला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किशोरी के भाई ने कहा है कि उसकी बहन को दो युवक रात में घर से उठाकर ले गए थे। उसे कोई दवा सुंघाकर बेहोश किया। फिर दूसरे गांव ले जाकर बच्चा चोर कहकर पिटाई करा दी। भाई ने इस षड्यंत्र के लिए प्रेमी को दोषी ठहराया है। आमला थाना प्रभारी एसके मुकाती ने बताया कि किशोरी की रिपोर्ट पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। 



उधर भोपाल से पन्ना जिले के गुनौर कस्बा स्थित एक ज्वेलरी शॉप में रत्न बेचने आए दो युवकों को चोरी के शक पर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। हिंसक भीड़ दोनों युवकों पर लात-घूंसों से बुरी तरह से मारती रही। इसमें एक युवक बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवकों को छुड़ाया और फिर अस्पताल पहुंचाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार ने बताया कि गुनौर में दो युवक नग बेचने के लिए एक आभूषण की दुकान में आए थे। दुकान पर बैठी महिला को शक हुआ कि दोनों युवक चोर हैं। इस पर उसने शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने युवकों से बिना पूछताछ किए पिटाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया। परिहार ने बताया कि युवकों की शिकायत पर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। 

बच्चा चोरी के शक में आठ लोगों को पीटा 
श्योपुर। जिले से राजस्थान की सीमा के खण्डार में जंगली सब्जी तोडऩे गए आठ लोगों को वहां के ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी को कल शाम छोड़ दिया गया। खण्डार पुलिस के मुताबिक ग्राम गंडावर में जिले के श्योपुर कोतवाली क्षेत्र के मलपुरा गांव के 8 लोगों को ग्रामीण बच्चा चोरी के आरोप में पकड़कर लाए थे। आरोप है कि ग्रामीणों ने श्योपुर के सभी लोगों के साथ मारपीट भी की। ग्रामीणों ने सभी आठ लोगों पर बच्चा चोरी की कोशिश करने का आरोप लगाया। वहीं श्योपुर जिले के इन निवासियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे सभी चम्बल नदी पार कर खेतों व बीहड़ों में लगने वाली जंगली ककोड़े की सब्जी तोडऩे गए थे। उनके पास टूटा हुआ करीब आधा क्विंटल ककोड़ा भी बरामद हुआ। इसके बाद इनको कल शाम छोड़ दिया गया।


Popular posts