लाइव वीडियो / भोपाल के डैम में नहा रहे दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला किया; एक का पैर पकड़कर गहराई में ले जा रहा था तो दूसरे ने बचाया

लाइव वीडियो / भोपाल के डैम में नहा रहे दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला किया; एक का पैर पकड़कर गहराई में ले जा रहा था तो दूसरे ने बचाया




  • भोपाल के कलियासोत डैम का मामला, मगरमच्छ के हमले में युवक का पैर जख्मी

  • साथी ने बताया, उसने डंडे की मदद से दोस्त को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया


भोपाल. भोपाल के कलियासोत डैम के किनारे पर नहाते वक्त दो दोस्तों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। दोनों बचकर बाहर निकल पाते, इससे पहले मगरमच्छ ने एक का दायां पैर मुंह में भर लिया। इस दौरान दूसरे साथी ने हिम्मत दिखाई और बाहर निकलकर एक डंडा ले आया। इस डंडे से उसने मगरमच्छ को मारना शुरू किया। आखिर में मगरमच्छ ने युवक का पैर छोड़ दिया। मगरमच्छ के हमले में एक युवक के पैर में जख्म हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


भोपाल में नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी अमित जाटव (28) सोमवार दोपहर अपने दोस्त गजेंद्र (29) के साथ कलियासोत डैम नहाने पहुंचे। वीडियो बनाने के लिए कैमरा ऑन करके उन्होंने अपना मोबाइल फोन किनारे एक डंडे में बांध दिया और नहाने लगे। इसी दौरान मगरमच्छ ने उन पर हमला किया।


मगरमच्छ के हमले से कैसे बचे दोनों दोस्त, पढ़िए, गजेंद्र की जुबानी: 
‘हम दोनों नेहरू नगर पुलिस लाइन के पिछले हिस्से से डैम में नहाने गए थे। एक मजबूत लकड़ी पर मोबाइल फोन बांधकर उसमें रिकॉर्ड के लिए कैमरे को वीडियो मोड पर कर दिया। करीब पांच मिनट बाद ही मगरमच्छ ने हमला कर दिया। हम घबरा गए। वह मेरे दोस्त अमित को पानी में खींचकर ले गया। मैंने मोबाइल फोन को अलग करते हुए लकड़ी पकड़ी और पानी के नीचे चला गया। दोनों हाथ से लकड़ी को मगरमच्छ के ऊपर से दबाना शुरू कर किया। इससे उसका मुंह खुल गया और अमित छूटकर बाहर आ गया। पानी से किसी तरह बाहर निकलने के बाद मैंने अमित के पैर पर बनियान बांध दी और दोस्तों को फोन करके बुला लिया। उसके बाद हम अस्पताल आ गए। हम कई बार वहां नहा चुके हैं, लेकिन हमला पहली बार हुआ है।’



Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी