भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत / शाह आज बिहार में वर्चुअल रैली करेंगे, पार्टी का दावा- 56 लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लिंक भेजा जाएगा

भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत / शाह आज बिहार में वर्चुअल रैली करेंगे, पार्टी का दावा- 56 लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लिंक भेजा जाएगा



 




  • भाजपा का दावा- हर उस व्यक्ति के पास रैली का लिंक भेजा जाएगा, जिन्होंने अपने मोबाइल से पार्टी की सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल दिया था

  • उधर राजद का कहना है कि भाजपा ‘वर्चुअल’ रैली से ‘एक्चुअल’ सच्चाई छिपाना चाहती है


पटना. भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार में शाम 4 बजे वर्चुअल रैली करेंगे। इसके बाद से राज्य में पार्टी चुनावी मोड में आ जाएगी। यहां इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और भाजपा गठबंधन की सरकार है। 


भाजपा ने शाह की रैली के लिए बड़ी तैयारी की है। व्यक्ति भाजपा का सदस्य भले न बने हो, लेकिन भाजपा ने ऐसे हर व्यक्ति तक शाह की बात पहुंचाने की योजना तैयार की है। पार्टी का दावा है कि हर उस व्यक्ति के पास शाह की रैली का लिंक भेजा जाएगा, जिन्होंने अपने मोबाइल से सदस्यता के लिए मिस्ड कॉल दिया था। भाजपा ने ऐसे 56 लाख लोगों की पहचान की है। वैसे इनमें से बड़ी संख्या में लोग भाजपा से नहीं जुड़े, पर पार्टी उन्हें अपना मानती रही। इनका नंबर पार्टी के पास है।


चुनावी अभियान का दूसरा चरण : नीतीश आज 5 जिलों के जदयू नेताओं से फीडबैक लेंगे



  • मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को करेंगे। पहले दिन पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड, पंचायत और बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे। इस दौरान पार्टी की गतिविधियों के साथ सरकार के कामका पूरा फीडबैक भी लिया जाएगा। 

  • 8 जून को सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा 9 को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा और वैशाली, 10 को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी।


विरोध में राजद थाली बजाएगा, कांग्रेस काला गुब्बारा उड़ाएगी
राजद, कांग्रेस और वाम दल भाजपा की वर्चुअल रैली का विरोध करेंगे। राजद के लोग थाली-कटोरा बजाएंगे। कांग्रेसी काले गुब्बारे उड़ाएंगे। वाम दल विश्वासघात और धिक्कार दिवस मनाएंगे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ‘वर्चुअल’ रैली से ‘एक्चुअल’ सच्चाई छिपाना चाहती है। हम उसकी इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे।