आओ बुनें जिंदगी वेबीनार 14 जून को मुंबई में, जानमाने कलाकार लेंगे भाग


आओ बुनें जिंदगी वेबीनार 14 जून को मुंबई में, जानमाने कलाकार लेंगे भाग
- कोरोना संक्रमणकाल में सहायता के लिए कोष बनाने के लिए पद्मश्री डॉ. सोमा घोष की अनोखी पहल

- राजकुमार सोनी
भोपाल। कोरोना के संक्रमण काल में बुनकरों, हस्तशिल्पी और संगीतकारों को सबसे अधिक चोट पहुंची है, उनकी इस चोट पर मरहम लगाने के लिए बनारस की विख्यात गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने देश के नामचीन कलाकारों को एक मंच पर लाने की पहल की है उनकी इस पहल का उद्देश्य देशभर के बड़े कलाकारों के माध्यम से एक कोस बनाना है ताकि बनारस और महाराष्ट्र के बुनकरों, साहित्य शिल्पियों और छोटे संगीतकारों की आर्थिक सहायता की जा सके। इसके लिए 14 जून को शाम 6.30 बजे से 8 बजे तक आओ बुनें जिंदगी नाम से लाइव वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बनारस व मुंबई के बड़े कलाकार वेबीनार पर लाइव अपने विचार रखेंगे। जिसे देशभर के दर्शक देख सकेंगे।

यूट्यूब चैनल, फेसबुक पर देखें लाइव
मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. योगेश दुबे ने बताया कि अब तक निजी संसाधनों से 100 से अधिक बुनकर परिवारों की आर्थिक मदद कर चुकी डॉ. सोमा घोष ने देश के बड़े और समृद्ध कलाकार वर्ग का सहयोग प्राप्त करने के लिए आओ बुने जिंदगी शीर्षक से वेबीनार का आयोजन 14 जून को मुंबई में आयोजित किया है। डेढ़ घंटे के वेबीनार को सोमा घोष के यूट्यूब चैनल उनके फेसबुक पेज के अलावा उन्हें आओ बुनें जिंदगी नाम से बनाए गए फेसबुक पेज पर 14 जून को शाम 6:30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा।

बुनकर, हस्तशिल्पी, शहनाई वादक भी संकट में
डॉ. सोमा घोष ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में बुनकर और हस्तशिल्पी ही नहीं बल्कि शहनाई वादन की परंपरा से जुड़े परिवार भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस प्रकार के मंगल कार्य में शहनाई वादन अवश्य होता है। कोरोना के कारण मंगल कार्यों का क्रम भी ठहर गया है। मंगल कार्यों के रुकने से शहनाई वादकों की आजीविका पर भी गंभीर संकट आ गया है।

मदद के लिए आगे आएं
डॉ. सोमा घोष ने बताया कि इस संकट में उनकी मदद के लिए वेबीनार में संगीत और शिल्प दोनों ही क्षेत्रों से जुड़े नामचीन लोगों को आमंत्रित किया है। इनमें पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, पद्मश्री अनूप जलोटा, पाश्र्वगायक शान , रेखा भारद्वाज, पंडित रमेश झूले, पंडित रोनू मजूमदार, अशोक घोसला, अनुराधा पाल, मधुश्री, शुभ महाराज, पामेला जैन, जान कुमार शानू, सौरभ गौरव मिश्र, तेजल सावंत, महिमा भारद्वाज, डॉ रेनू राज और संजय दे भाग लेंगे।

कोरोना संकट में सभी की मदद करें : डॉ. योगेश दुबे
मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. योगेश दुबे ने बताया कि कोरोना संकट का संक्रमण पहली बार देशवासी देख रहे हैं जिसमें उद्योग-व्यापार ठप है। कलाकार, नौकर, मजदूर सहित सभी छोटे-बड़े लोगों के पास काम नहीं है। आर्थिक संकट के कारण लोगों को परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है ऐसे हमें गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहिए।