वॉरियर्स को सलाम / अक्षय, माधुरी, करण और कार्तिक ने बदली डीपी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया महाराष्ट्र पुलिस का लोगो

वॉरियर्स को सलाम / अक्षय, माधुरी, करण और कार्तिक ने बदली डीपी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया महाराष्ट्र पुलिस का लोगो



महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की अपील पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डीपी यानी डिस्प्ले फोटो बदल ली है। इन सभी ने महाराष्ट्र पुलिस का लोगो अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर लगा लिया है। साथ ही कोरोना के लिए दिन-रात लड़ रहे इन वॉरियर्स को अपनी ओर से सलाम किया है। 


करण जौहर ने लिखा - हम मुंबई पुलिस के आभारी हैं जो बिना थके हमारी सुरक्षा के लिए इस मुश्किल समय में भी लड़ रही है। हम आभारी हैं, इसलिए ये एक छोटी सी कोशिश है उनके प्रति अपना सम्मान दिखाने की। 


अक्षय, माधुरी, कार्तिक ने भी बदली फोटो 


अनिल देशमुख की इस अपील के बाद अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित ने अपने प्रोफाइल फोटो बदल दिए हैं। अक्षय ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा। लेकिन माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुंबई पुलिस का जितना शुक्रिया करें कम है। उसके निस्वार्थ काम जो वे हमारे लिए कर रहे हैं। हम अपनी डिस्प्ले बदल रहे हैं, सिर्फ इतना बताने के लिए हम उनके कितने शुक्रगुजार हैं।


इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है। 



Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे