विश्व ब्राह्मण समाज संघ ने इंदौर में महंत, साधु-संतों को 300 से अधिक राशन पैकेट किए वितरित



महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, सांसद शंकर ललवानी व पंडित योगेंद्र महंत के नेतृत्व में बांटी गई किट


साधु-संतों को राशन वितरित करते पंडित योगेंद्र महंत


इंदौर। कोरोना वायरस के दौरान लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन में आम जनता से लेकर साधु-संत व महंत भी परेशान हैं। ऐसे में विश्व ब्राह्मण समाज संघ, इंदौर नेे सेवाभावी पहल करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों में रह रहे साधु-संत एवं महात्माओं को उनके मठ-मंदिर में जाकर राशन की किट का वितरण किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा, सांसद शंकर ललवानी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) पंडित योगेंद्र महंत ने कहा कि संघ का दायित्व बनता है कि कोरोना संकट काल में मठ-मंदिर के साधु-संतों, महंत एवं महात्माओं की परेशानी को देखते हुए उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराकर सेवा की जाए। पंडित महंत ने 300 से अधिक राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए। साधु, संत, महात्मा सभी राहत राशन सामग्री मिलने से प्रसन्न हुए।


कोरोना संकट में शिवराज को मिलेगी विजयश्री
इस मौके पर सभी साधु-संत, महंत एवं महात्माओं ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मप्र में मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोना की जंग से जल्दी ही विजय प्राप्त होगी। प्रदेश में कोरोना से निजात पाने के लिए किये जा रहे मेडिकल, प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास सराहनीय हैं। शासन, प्रशासन अपनी परवाह किए बिना निस्वार्थ कार्य कर रहे हैं। जिससे मरीजों को ठीक होने में सफलता मिल रही है।