स्वच्छ भारत अभियान / कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी: इंदौर, अंबिकापुर, राजकोट समेत 6 शहरों को 5 स्टार तो दिल्ली, चंडीगढ़ और तिरुपति को 3 स्टार मिला

स्वच्छ भारत अभियान / कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी: इंदौर, अंबिकापुर, राजकोट समेत 6 शहरों को 5 स्टार तो दिल्ली, चंडीगढ़ और तिरुपति को 3 स्टार मिला





देश के सबसे साफ शहरों में इंदौर एक नंबर पर है|






  • 5 स्टार रेटिंग में गुजरात के दो शहर राजकोट और सूरत शामिल

  • दिल्ली कैंट, वडोदरा और रोहतक को एक स्टार रेटिंग दी गई


नई दिल्ली. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की। इसमें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात का राजकोट और सूरत, कर्नाटक का मैसूर, मध्य प्रदेश का इंदौर और महाराष्ट्र का नवी मुंबई को 5 स्टार रेटिंग मिली।


हरियाणा के करनाल, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के तिरुपति और विजयवाड़ा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर, गुजरात के अहमदाबाद को तीन स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, दिल्ली कैंट, वडोदरा और रोहतक को एक स्टार रेटिंग दी गई।


स्टार रेटिंग में मप्र के 18 शहर
इंदौर ने इस बार सेवन स्टार रेटिंग लाने के लिए काफी मेहनत की थी। पिछले साल 5 स्टार रेटिंग में केवल 3 शहर ही अपना स्थान बना पाए थे। स्टार रेटिंग में मध्य प्रदेश के कुल 18 शहर शामिल हैं, जिसमें 5 स्टार में इकलौता इंदौर। इसके अलावा 3 स्टार में 10 और वन स्टार में 7 शहरों ने स्थान पाया है। उज्जैन और प्रदेश की राजधानी भोपाल को भी 3 स्टार रेटिंग से संतोष करना पड़ा।


खंडवा और महेश्वर वन स्टार


3 स्टार में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही मालवा-निमाड़ के उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, ओंकारेश्वर, पीथमपुर शहर शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के छिंदवाड़ा, कांटाफोड़, कटनी और सिंगरौली भी इस लिस्ट में हैं। उधर, एक स्टार रेटिंग में ग्वालियर, खंडवा, महेश्वर, सरदारपुर, हातोद, बंधनवार और शाहगंज ने अपना स्थान पक्का किया है।



Popular posts
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे