सोना, चांदी दोनों हुआ सस्ता




 सोना, चांदी दोनों हुआ सस्ता


 








 कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच निवेशकों की पसंद सोना और चांदी है लेकिन दोनों की कीमत आज गिरावट हुई है। 



सोना से साथ-साथ चांदी के भाव गिरे


 



नई दिल्ली: सोना का हाजिर बाजार लॉकडाउन की वजह से बंद है। वायदा बाजार में कारोबार चल रहा है। मंगलवार को सोने के भाव में  338 रुपए की गिरावट हुई है। अब सोने की कीमत घटकर 45,853 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। क्योंकि कारोबार में हिस्सा लेने वाले विदेशों में पीली धातु के फिसलने से मुनाफावसूली में लगे हुए थे। उधर चांदी वायदा बाजार में 548 रुपए लुढ़ककर 41,409 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया क्योंकि प्रतिभागियों ने कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते अपने दांव से पीछे हट दिए।


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने का भाव 338 रुपए या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,853 रुपए प्रति 10 ग्राम पर 15,434 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अगस्त डिलीवरी के लिए पीली धातु 353 रुपए या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 4,366 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,714.60 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।




 


 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी के कॉन्ट्रैक्ट के कारोबार में 548 रुपए या 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,409 रुपए प्रति किलो पर 3,101 का टर्नओवर हुआ। इसके अलावा जुलाई डिलीवरी के लिए सफेद धातु की कीमत 535 रुपए या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,985 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ 3,478 लॉट का कारोबार हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में चांदी की कीमतें 1.34 प्रतिशत कम होकर 15.14 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।