शिवपुरी के अमोल का गीत दौड़ेगा इंडिया ने महज 2 दिनों में यूट्यूब पर दस लाख व्यूवर्स



कोरोनावायरस काल में

शिवपुरी के अमोल का गीत दौड़ेगा इंडिया ने महज 2 दिनों में यूट्यूब पर दस लाख व्यूवर्स पाए।

 


शिवपुरी के अमोल श्रीवास्तव ने मुंबई में रहकर  अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिनके द्वारा गाया हुआ एवं कंपोज किया हुआ गीत "दौड़ेगा इंडिया" महज 5 दिनों में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। जिसे महज 2 दिनों में दस लाख बार देखा जा चुका है। यह गीत वर्तमान मैं व्याप्त वैश्विक महामारी नोबेल कोविड-19 के समय

लॉकडाउन में लोगों में सकारात्मक ऊर्जा पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। जिसमें बॉलीवुड ,मेडिकल ,पुलिस ,खेल इत्यादि क्षेत्रों से चर्चित चेहरे गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।

  इस गाने का निर्देशन बॉलीवुड फिल्म के निर्देशक धीरज कुमार द्वारा किया गया है तथा इसे अमोल के पार्टनर अभिषेक टैलेंटेड द्वारा लिखा गया है। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अभिषेक अमोल हैं। जिसमें अमोल के साथ अभिषेक ने भी स्वर दिया है ।अमोल के पिता दीपक श्रीवास्तव एवं माँ रश्मि दोनों ही शिक्षक हैं जो शिवपुरी में रहकर अमोल को  4 वर्ष की उम्र से ही गायन के क्षेत्र में सक्रिय करते रहे हैं तथा सबसे छोटी उम्र के बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर बनने में पूर्ण सहयोग किया । इससे पहले अमोल द्वारा कंपोज किया हुआ गाना" या हबीबी" देश विदेश में काफी लोकप्रिय हो चुका है, जिसे 70 लाख बार यूट्यूब पर दिखा जा चुका है। दौड़ेगा इंडिया गाने में क्रिकेट जगत के श्रीसंत ,मदनलाल, किरण मोरे ,चेतन शर्मा, रेसलर संग्राम सिंह ओलंपियन शूटर गगन नारंग , बिग बॉस की आरती सिंह शेफाली बग्गा, एक्टिंग क्षेत्र के राजपाल यादव, पायल रोहतगी सुपरमॉडल आयरा अग्रवाल दयाल फाउंडेशन के डॉक्टर निशांत दयाल, इंडिया के टॉप कार्डियक सर्जन डॉक्टर सुशांत श्रीवास्तव, आरएसबीएल ग्रुप्स के ऑनर राकेश कोठारी, पुलिस सेवा से बिहार डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे, आईएएस श्री भास्कर राव तथा यूपी पुलिस से आनंद ओझा एवं म्यूजिक लेबल के ऑनर अंबुज सिंह जैसी हस्तियां हैं।

इससे पहले भी अमोल बॉलीवुड के कई गाना एवं टीवी सीरियल्स के लिए भी म्यूजिक तैयार कर चुके हैं।

इसी महीने अमोल अभिषेक की जोड़ी का 'ताके नैना' गाना भी रिलीज होने वाला है जिसे बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर अंकित तिवारी एवंज्योतिका टांगरी द्वारा स्वर दिया गया है इस गाने को भी अमोल नहीं संगीतबद्ध किया है।


 

 




 


Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी