सीहोर में लॉकडाउन के 44वें दिन मिला कोरोना पॉजिटिव


सीहोर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है। लॉकडाउन के 44वें दिन सीहोर में जिला मुख्यालय पर कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने से सनसनी फैल गई है। पूरा स्वास्थ्य अमला महिला के घर पहुंच गया है। महिला बुधवार से भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भोपाल में आई है।
सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि इंद्रानगर निवासी भगवती बाई पत्नी हेमराज सिंह को सांस में तकलीफ होने पर बुधवार को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। महिला की हालत गंभीर होने को लेकर सीहोर से भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। भोपाल हमीदिया अस्पताल में 40 वर्षीय महिला भगवती बाई की कोरोना की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि भोपाल से महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी मिलते ही पूरा स्वास्थ्य अमला इंद्रानगर पहुंच गया है। यहां पर महिला खेत में छप्पर बनाकर अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर पूरे परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं। पूरे इलाके को सील कराया जाएगा।


एक नजर में कोरोना की स्थिति
कोरोना संक्रमण को लेकर सीहोर अभी तक ग्रीन जोन में था, लेकिन अब एक मरीज मिल गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 22 मार्च से 38 टीम निरंतर स्क्रीनिंग कर रही है। जिले में अभी तक 32 हजार 847 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जांच के लिए 269 व्यक्तियों के सैंपल भेजे हैं, जिसमें से 245 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन यह सैंपल भोपाल में लिया गया था, जो पॉजीटिव निकला है, जिसे लेकर सभी सख्ते में आ गए हैं।


बाजार पर क्या पड़ेगा असर
कोरोना संक्रमणकाल के लॉकडाउन 3.0 में ढील, बाजार में सभी तरह की दुकानों को खुलने की अनुमति है। प्रतिबंधित श्रेणी सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम स्पोट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, पार्क, थेयेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबल हॉल और मैरिज गार्डन। इसके अलावा सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर, होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, हेयर कटिंग की दुकान, सलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा को छोड़कर अभी तक मार्केट एरिया में सभी दुकान सुबह 8 से 12 बजे तक खुल रही थीं। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस पर रोक लग सकती है।