राजस्थान: लॉकडाउन फेज-3 का 12वां दिन / आज 154 नए पॉजिटिव मिले; मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- एक भी मजदूर पैदल जाता दिखा तो एसडीएम जिम्मेदार होंगे

राजस्थान: लॉकडाउन फेज-3 का 12वां दिन / आज 154 नए पॉजिटिव मिले; मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- एक भी मजदूर पैदल जाता दिखा तो एसडीएम जिम्मेदार होंगे





 गोरखपुर से जाने के लिए श्रमिकों की कतारें लगी थीं, तभी 6 महीने की बच्ची पर ट्रेंपरेचर नापने के लिए थर्मामीटर लगाया तो बच्ची ने हाथ ऐसे किया मानो वो इन कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट कर रही हो।






  • राजस्थान में अब तक 4688 कुल संक्रमित केस सामने आए, इनमें से 2403 डिस्चार्ज हो चुके

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई,  इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 67 मौतें


जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को 154 नए पॉजिटिव केस मिले। इनमें कोटा में सबसे ज्यादा 48, उदयपुर में 38, पाली में 13, जोधपुर में 12, जयपुर में 11, जालौर में 5, राजसमंद और सीकर में 3-3, जैसलमेर, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 मरीज मिला। इनमें बीएसएफ के 6 जवान भी हैं। वहीं, मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इसे मिलाकर राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4688 पर पहुंच गया। 


उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का पैदल अपने घरों के लिए रवाना होना बेहद तकलीफदेह है। उन्होंने बताया कि राज्य में कहीं भी मजदूर पैदल जाते दिखे तो एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) जिम्मेदार होंगे। राज्य में तीन महिला डीएसपी डीएसपी प्रेम धणदे, सुधा पालावत और चेतना भाटी ने गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए हैलो मम्मी वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप से अब तक कर्फ्यू क्षेत्र की 150 गर्भवती महिलाएं जुड़ चुकी हैं। इसके जरिए दो दिन में चार गर्भवती महिलाओं को मदद पहुंचाई गई है।


कोरोना अपडेट्स 



  • अजमेर: जेएलएन अस्पताल के शिशु यूनिट स्थित एसएनसीयूआई में ड्यूटी पर तैनात नर्सेज इन दिनों चार दिन की नवजात के लिए पूरी 'दुनिया' बनी हुई हैं। जनाना अस्पताल में गत दिनों पॉजिटिव आई एक प्रसूता को कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। एहतियातन, प्रसूता के पति को भी क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया।



  • जयपुर: शहर में पुलिस ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक अभियान शुरू किया है। सोमवार से नियमों का पालन नहीं किया तो जुर्माना वसूला जाएगा।

  • जालोर: शहर में एक संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा, भड़वल, सियाणा, जूनीबाली, कलापुरा, राजीकावास और पावटी में पहले से ही कर्फ्यू लागू है। गोलाना गांव में भी सख्त पाबंदी है। 

  • उदयपुर: स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राज्य सरकार से एक दिन पहले दुकान, रेस्टोरेंट, भोजनालय खोलने को मिली छूट के बावजूद नगर निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन एरिया और जिले के समस्त कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में यह छूट लागू नहीं होगी। 


33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना



  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1375 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1014 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 318, अजमेर में 244, उदयपुर में 354, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 143, नागौर में 156, भरतपुर में 122, बांसवाड़ा में 68, पाली में 113, जालौर में 69, जैसलमेर में 57 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 53, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 40, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 29, धौलपुर में 24, अलवर में 33, चूरू में 33, राजसमंद में 33, सिरोही में 22, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ़ में 12, सीकर में 22, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 17, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 6 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।



Popular posts
जापानी फर्म नोमुरा का दावा / भारत कोरोना के ज्यादा जोखिम वाले 15 देशों में शामिल, वायरस की लहर दोबारा लौटने का खतरा
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोनावायरस / इटली और स्पेन में घटी मौतें, फ्रांस में भर्ती होने वालों की संख्या कम हुई; ब्रिटेन में लॉकडाउन जल्दी नहीं हटेगा
Image
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे