पटना / घर की बालकनी से सड़क पर गिरा दो साल का बच्चा, अनदेखी कर आगे बढ़ते गए लोग

पटना / घर की बालकनी से सड़क पर गिरा दो साल का बच्चा, अनदेखी कर आगे बढ़ते गए लोग





साइकिल सवार व्यक्ति बच्चे को देखता हुआ करीब से निकल गया, लेकिन उसने रूकने की जरूरत नहीं समझी।






  • काफी देर तक किसी ने बच्चे की सुध लेने की जहमत न की

  • बच्चे के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है, उसकी हालत गंभीर है


पटना. पटना के भूतनाथ रोड स्थित एक बहुमंजिला घर की बालकनी से करीब दो साल का बच्चा सड़क पर गिर गया। घटना 14 मई के शाम की है। बुधवार को इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। बच्चा जब गिरा तब उसकी मां खाना बना रही थी। सड़क पर गिरने से बच्चा बेहोश हो गया। 


बच्चा सड़क पर पड़ा रहा और उसके करीब से लोग अनदेखी कर पैदल, बाइक, साइकिल व अन्य वाहन से गुजरते रहे। काफी देर तक किसी ने बच्चे की सुध लेने की जहमत न की। पैदल जा रहा एक युवक बच्चे के पास से गुजरा। उसी समय बच्चे को होश आया और उसने शरीर में हरकत हुई। युवक ने बच्चे को देखा, लेकिन मदद करने की जगह आगे बढ़ गया। 


एक बाइक सवार ने की मदद


थोड़ी देर बाद एक बाइक सवार युवक की नजर बच्चे पर पड़ी। वह पास आया। बच्चे की गंभीर हालत देख उसने आवाज देकर घर के लोगों को बुलाया। उसकी आवाज सुन एक आदमी घर से बाहर निकला और बच्चे को गोद में उठाकर ले गया। बच्चे के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है, उसकी हालत गंभीर है। उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।



Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी