पटना / घर की बालकनी से सड़क पर गिरा दो साल का बच्चा, अनदेखी कर आगे बढ़ते गए लोग
- काफी देर तक किसी ने बच्चे की सुध लेने की जहमत न की
- बच्चे के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है, उसकी हालत गंभीर है
पटना. पटना के भूतनाथ रोड स्थित एक बहुमंजिला घर की बालकनी से करीब दो साल का बच्चा सड़क पर गिर गया। घटना 14 मई के शाम की है। बुधवार को इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। बच्चा जब गिरा तब उसकी मां खाना बना रही थी। सड़क पर गिरने से बच्चा बेहोश हो गया।
बच्चा सड़क पर पड़ा रहा और उसके करीब से लोग अनदेखी कर पैदल, बाइक, साइकिल व अन्य वाहन से गुजरते रहे। काफी देर तक किसी ने बच्चे की सुध लेने की जहमत न की। पैदल जा रहा एक युवक बच्चे के पास से गुजरा। उसी समय बच्चे को होश आया और उसने शरीर में हरकत हुई। युवक ने बच्चे को देखा, लेकिन मदद करने की जगह आगे बढ़ गया।
एक बाइक सवार ने की मदद
थोड़ी देर बाद एक बाइक सवार युवक की नजर बच्चे पर पड़ी। वह पास आया। बच्चे की गंभीर हालत देख उसने आवाज देकर घर के लोगों को बुलाया। उसकी आवाज सुन एक आदमी घर से बाहर निकला और बच्चे को गोद में उठाकर ले गया। बच्चे के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है, उसकी हालत गंभीर है। उसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।