पर्सनल फाइनेंस / IDFC फर्स्ट और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस सहित ये 5 बैंक बचत खाते पर ​दे रहे फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज

पर्सनल फाइनेंस / IDFC फर्स्ट और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस सहित ये 5 बैंक बचत खाते पर ​दे रहे फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज





एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.7 सालाना ब्याज देता है






  • कुछ बैंक सेविंग अकाउंट पर 7% से भी ज्यादा ब्याज की पेशकश करते हैं

  • जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अकाउंट मे 5 करोड़ रु. से ज्यादा होने पर सालाना 7.5% ब्याज देता है


नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) जहां फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.7 फीसदी सालाना ब्याज देता है वहीं कई बैंक ऐसे हैं जो आपको सेविंग अकाउंट पर ही फिक्स्ड डिपोजिट से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। इन बैंकों में IDFC फर्स्ट और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस जैसे बैंक शामिल हैं। हम आपको ऐसे ही 5 बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो आपको सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज की पेशकश करते हैं।



IDFC फर्स्ट बैंक
इसमें 1 लाख या उससे कम की जमा पर 6 फीसदी और 1 लाख से लेकर 1 करोड़ या उससे कम की जमा पर 7 फीसदी तक की सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 



सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी,1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक पर 7.25 फीसदी और 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।



AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
बैंक में 1 लाख रखने पर 4.5 फीसदी, 1-50 लाख पर 5.5 फीसदी और 50 लाख से 5 करोड़ पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।



उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
इसमें 5 लाख रुपए तक की राशि पर सालाना 4 फीसदी, 5 लाख से 50 लाख रुपए तक की राशि पर सालाना 5.50 फीसदी, 50 लाख से 5 करोड़ रुपए तक की राशि पर सालाना 6.75 फीसदी, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि पर सालाना 7 फीसदी का ब्याज मिलता है।



जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर सालाना 4.5 फीसदी, 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक पर सालाना 5.5 फीसदी, 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 7 फीसदी, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि होने पर सालाना 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।


एसबीआई एफडी पर कितना ब्याज दे रहा  (12 मई 2020 से लागू दरें)



















































अवधि


आम नागरिकों के लिए नई दर (%)वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन    3.33.8
46 से 179 दिन 4.34.8
180 से 210 दिन4.85.3
211 से एक साल4.85.3
एक साल से दो साल 5.56.0
दो साल से तीन साल  5.56.0
तीन साल से पांच साल5.76.2
पांच साल से 10 साल5.76.2