नर्स बेटियां कर रही सेवा पुलिसकर्मी पिता दे रहे लोगों को घर में रहने की सीख
कोराना में मिसाल

 

नर्स बेटियां कर रही सेवा पुलिसकर्मी पिता दे रहे लोगों को घर में रहने की सीख

 

रायसेन बेगमगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रघुवीर मेहरा लोगों को घरों में रहकर लाख डाउन की पालना की सीख दे रहे हैं पिता के साथ उनकी दो बेटियां अलग-अलग शहरों में नर्स के रूप में सेवा कर रहे हैं मेहरा की बड़ी बेटी नीतू रीवा मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रही है तो दूसरी बेटी बेटी जीतू जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग विभाग में तैनात है तीनों फोन पर एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं

 

बेटा कर रहा सभी से अपील

रीवा में पदस्थ नीतू ने को रोना के चलते 6 साल के बेटे युवान को नाना नानी के पास बेगमगंज छोड़ा है युवा नगरों से कहता है कि मेरी मां और मौसी अस्पताल में सेवा दे रही है नाना पुलिस में फर्ज निभा रहे हैं वह घर के बाहर से गुजरने वालों को लॉक डाउन एल्बम पालन करने को कहते हैं ताकि बीमारी जल्द भाग्य और वह मां से मिल सके तेजी से संक्रमण बढ़ने वाले इस शहर में बच्चे की अपील लोग भावुक कर रही है