मूंग की बड़ी को लेकर पति-पत्नी हुई कहासुनी, पति ने केरोसिन डालकर जलाया




मूंग की बड़ी को लेकर पति-पत्नी हुई कहासुनी, पति ने केरोसिन डालकर जलाया


- 70 फीसदी झुलसी महिला, पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

भोपाल

बैरसिया थाना इलाके में पति-पत्नी के बीच मूंग की बड़ी बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी कि पति ने मारपीट कर गुस्से में केरोसिन डालकर पत्नी को आग के हवाले कर दिया। इससे महिला 70 फीसदी झुलस गई। गंभीर हालत में उसका कमला नेहरू में इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अजय मिश्रा के मुताबिक 35 वर्षीय नीतू विश्वकर्मा पति विनोद विश्वकर्मा ग्राम बसई, बैरसिया में रहती थी और गृहणी थी। 15 साल पहले नीतू की विनोद से शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैैं। विनोद मजदूरी करता है। बीती 2 अप्रैल को नीतू ने घर में मूंग की बड़ी बनाई थी, जिसे सुखाने के लिए उसने पड़ोसी की छत पर डाला था। इस पर विनोद ने एतराज उठाया और कहा कि इतनी अधिक मात्रा में बड़ी बनाने की क्या जरूरत की थी कि पड़ोसी की छत पर सुखाना पड़े? इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर नीतू ने सारी मूंग की बड़ी फेंक दी। इस पर विनोद ने उससे मारपीट कर की और केरोसिन डालकर आग लगा दी। घटना के बाद पड़ोसियों ने महिला को कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है। 




 


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
मौसम / दिनभर की तपिश के पश्चात रात को जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ गई उमस
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है