मप्र: लॉकडाउन फेज-3 का छठवां दिन / आज 49 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3390 पहुंचा; 16 मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए

मप्र: लॉकडाउन फेज-3 का छठवां दिन / आज 49 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3390 पहुंचा; 16 मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए





यह तस्वीर औरंगाबाद की है। शुक्रवार को मजदूरों के शव स्पेशल ट्रेन से रवाना किए गए।






  • रेल हादसे मे मारे गए मजदूर में से शहडोल से 11 और उमरिया से 5 हैं, इनमें से 9 लोग एक ही परिवार के हैं

  • मध्यप्रदेश सरकार महाराष्ट्र और गुजरात से 32400 मजदूरों को लेकर आएगी, इसके लिए 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी


भोपाल. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ता आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भोपाल, उज्जैन और देवास में कोरोना के 49 नए केस सामने आए। भोपाल में 30, उज्जैन में 15 और देवास में 4 पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अब तक 3390 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। उधर, शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मरने वाले श्रमिकों के शव विशेष ट्रेन से शहडोल और उमरिया लाए गए। मरने वालों में शहडोल के 11 और उमरिया के 5 श्रमिक हैं। इससे पहले जबलपुर में इस ट्रेन में सवार 1300 श्रमिकों को उतारा गया।


शहडोल के अंतौली गांव में एक साथ 11 लोगों की अर्थियां तैयार की गईं। इनमें से 9 लोग एक ही परिवार के थे। यह लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। पूरे गांव में मातम पसरा है। अंतौली गांव में रहने वाले रामनिरंजन के तीन बेटे थे। इनमें दो रावेंद्र और निर्वेश स्टील कंपनी में काम करने गए थे। दोनों हादसे का शिकार हो गए। इसी तरह गजराज सिंह के दो बेटे और दो बेटियां थीं। गजराज के दोनों बेटे बुद्घराज सिंह और शिवदयाल सिंह भी हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, चाचा धन सिंह के साथ काम करने गया दीपक सिंह भी हादसे का शिकार हो गया। रामनिरंजन और गजराज सिंह भी रिश्ते में दूर के भाई लगते हैं।


32400 मजदूरों को गुजरात और महाराष्ट्र से लाएंगी 27 ट्रेनें



  • लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जो 32400 मजदूरों को लेकर आएंगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी 4- 5 दिन में फाइनल हो जाएंगी।

  • एंट्री पाॅइंट रतलाम के अलावा रेलवे इन्हें मेघनगर, उज्जैन, शुजालपुर और मक्सी तक चला सकता है। मजदूरों से रेलवे किराया नहीं लेगा, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने किराए के एक करोड़ रुपए (दूरी के हिसाब से प्रति ट्रेन 4 से 7 लाख) एडवांस में रेलवे को जमा करा दिए हैं। इसके बदले रेलवे हर ट्रेन से आने वाले मजदूरों के टिकट प्रिंट करके सरकार तक पहुंचा रही है।


कोरोना अपडेट्स 



  • भोपाल: शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, इनमें 15 मरीज शहर के हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद और मंगलवारा क्षेत्र से हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमित की संख्या 709 हो गई है। मृतकों की संख्या 29 मौत हो गई। कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 4 मौतें शुक्रवार को हुईं। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 हो गई है।

  • उज्जैन: शनिवार को 15 नए मामले सामने आए। 2 लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 235 हो गया। वायरस से अब तक 45 लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक 106 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हाॅटस्पाॅट बन चुके उज्जैन में पिछले 6 दिन में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। यहां इन पांच दिनों में 89 मरीज ठीक हो गए।

  • देवास: शनिवार को चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 3 दिन में काेरोना के नए 10 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक कुल 36 लोग संक्रमित हुए। वायरस ने 7 लोगों की जान ले ली है। कुल 13 लोग ठीक हुए हैं। अभी 18 एक्टिव केस हैं।

  • भोपाल में 24 मौत, इसमें 19 गैस पीड़ित: राजधानी में कोरोना से 32 दिन में अब तक 24 मौत हो चुकी हैं। इनमें 19 गैस पीड़ित थे। 17 पुरुष थे, जबकि 2 महिलाओं की मौत हुई। ज्यादातर मरने वालों की उम्र 35 से ऊपर थी। 

  • इंदौर में डॉक्टरों पर थूकने और काटने की धमकी: कोविड अस्पताल एमटीएच में मरीजों द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती मरीज नौशाद (43) ने जूनियर डॉक्टर और स्टाफ को अपशब्द कहे। उन्हें काटने और थूकने की धमकी दी। 

  • चंदन नगर में फिर पुलिस पर हमला: इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर दूसरी बार हमले का मामला सामने आया है। पहले दिन अधिकारी मामला छिपाते रहे, लेकिन जब सिपाहियों ने इसका विरोध किया तो उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया। विवाद एक स्कूटी पर जा रहे तीन लोगों को रोकने को लेकर हुआ था। घटना बुधवार की है।

  • बिना सूचना दिए खरगोन पहुंचे अधिकारी, कलेक्टर ने नोटिस दिया: इंदौर से बिना ई-पास से खरगोन गए पीआईयू के कार्यपालन यंत्री एसएन पंवार को खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने शोकॉज नोटिस दिया है। कलेक्टर ने कहा कि बिना पास और सूचना के इंदौर जैसे रेड जोन एरिया से सफर करना प्रतिबंधित है। ऐसे लोगों को बिना 14 दिन क्वारैंटाइन के नहीं रहने दिया जा सकता है। कलेक्टर ने पंवार को क्वारैंटाइन करने के आदेश दिए हैं। इंदौर में लोगों की आवाजाही पर अभी काफी सख्ती बरती जा रही है।



  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 3341 संक्रमित : इंदौर 1727, भोपाल 679, उज्जैन 220, जबलपुर 116, खरगोन 80, धार 78, रायसेन 64, खंडवा 52,  होशंगाबाद 36, मंदसौर 51, बुरहानपुर 42,  बड़वानी-26, देवास 32, मुरैना 22, रतलाम 23, विदिशा 13, आगर मालवा 13, ग्वालियर 12, शाजापुर 8, नीमच, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर-शिवपुरी में 3-3, रीवा 2, सीहोर, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी, सतना में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

  • अब तक 200 की मौत : इंदौर 86, उज्जैन 43, भोपाल 24, खरगोन 8, देवास में 7, खंडवा 7, बुरहानपुर-मंदसौर 4-4, जबलपुर 5, होशंगाबाद-रायसेन में 3-3, धार, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सागर और सतना में एक-एक की मौत हो गई।  (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी