महाराष्ट्र पुलिस / 32 साल के पुलिस अधिकारी की संक्रमण से मौत, अब तक 11 पुलिसकर्मियों की जा चुकी है जान; कुल 1140 पॉजिटिव

महाराष्ट्र पुलिस / 32 साल के पुलिस अधिकारी की संक्रमण से मौत, अब तक 11 पुलिसकर्मियों की जा चुकी है जान; कुल 1140 पॉजिटिव





मुंबई के धारावी इलाके में लगे शिविर में जांच करवाने पहुंचा पुलिसकर्मी।






  • पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर अमोल कुलकर्णी की मौत उनके घर पर ही हुई है 

  • 24 घंटों में महाराष्ट्र में पुलिस विभाग के 79 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए


मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर पुलिसवालों पर देखने को मिल रहा है। यहां 1140 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी चपेट में आकर शनिवार को 32 वर्षीय पुलिसकर्मी अमोल कुलकर्णी की मौत हो गई है। कोरोनावायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले ये सबसे कम उम्र के पुलिसकर्मी हैं। हालांकि, कुल संक्रमितों में से 268 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।


बाथरूम से बरामद हुआ अमोल कुलकर्णी का शव 


मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अमोल कुलकर्णी की मौत उनके घर पर ही हुई है। मुंबई पुलिस का कहना है शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट आने से पहले इस अधिकारी की मौत अपने घर के बाथरूम में हो गई। पुलिस अधिकारी का शव उनके बाथरूम से बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इनका टेस्ट 13 मई को किया गया था।  


लक्षण नहीं दिखने के कारण लगातार ड्यूटी पर थे तैनात 


मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुलिस अधिकारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखने के बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया था। इनकी ड्यूटी शाहू नगर पुलिस स्टेशन में थी। ये इलाका धारावी इलाके में आता है। उनके परिवार में पत्नी और 3 साल की बेटी है। 


पुलिस अधिकारी के परिवार को 65 लाख की आर्थिक मदद 


अमोल कुलकर्णी की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख धारावी के शाहूनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान देशमुख ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बात की। शाहूनगर पहुंचे देशमुख ने कहा, 'अमोल कुलकर्णी का इस दुनिया से जाना पुलिस डिपार्टमेंट के लिए बड़ी क्षति है। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।' गृह मंत्री ने कुलकर्णी के परिवार को 65 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसमें 50 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं।


24 घंटों के दौरान 79 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित  


महाराष्ट्र में अब तक 1140 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 120 अधिकारी हैं और 1020 पुलिसकर्मी। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में 79 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।