महाराष्ट्र: लॉकडाउन फेज-3 का छठवां दिन / भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के वर्ली और बीडीडी चॉल को 8 दिन के लिए सील करने की तैयारी

महाराष्ट्र: लॉकडाउन फेज-3 का छठवां दिन / भारतीय रिजर्व बटालियन के 73 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के वर्ली और बीडीडी चॉल को 8 दिन के लिए सील करने की तैयारी





देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर मुंबई में बीच सड़क पर क्रिकेट खेलतीं कुछ बच्चियां। आम दिनों में यहां इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है।






  • भारतीय रिजर्व बटालियन के ये जवान  मालेगांव के हॉटस्पॉट इलाके में डेढ़ माह ड्यूटी कर रहे थे

  • संक्रमित जवानों के संपर्क में आने वाले 4 अधिकारी और 21 जवान भी आइसोलेट किए गए  

  • महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए, इसके साथ आंकड़ा 19063 पहुंच गया


मुंबई.


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 19 हजार के पार हो गया है। मुंबई में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 'जी' साउथ वार्ड के अंतर्गत आने वाले वर्ली और डिलाइरोड बीडीडी चॉल को 8 दिन पूरी तरह से बंद की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में मेयर किशोरी पेडणेकर की सहमति से बीएमसी प्रशासन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है। मेयर ने कहा कि वर्ली में यह प्रयोग कामयाब होने पर मुंबई के अन्य भागों में भी इसे लागू किया जाएगा। इसमें धारावी, मानखुर्द, वडाला जैसे इलाके शामिल हैं।

 


महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19063 पहुंच गया है। जबकि यहां मरने वालों की संख्या 731 हो गई। मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को यहां 748 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कोरोना से कुल 12142 संक्रमित हुए हैं।

 

आईआरबी के 73 जवान कोरोना संक्रमित


नासिक जिले के मालेगांव के हॉटस्पॉट इलाके में डेढ़ माह तक सुरक्षा ड्यूटी के बाद औरंगाबाद लौटे भारतीय रिजर्व बटालियन (एसपी-बल क्र.14) के 73 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि, जवानों में कोरोना के लक्षण नहीं है। इन्हें प्रेयस इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत में रखा गया है। इनमें 5 को जालना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। संक्रमित जवानों के संपर्क में आने वाले 4 अधिकारी और 21 जवान भी क्वारैंटाइन किए गए हैं।



 

कोरोना अपडेट्स 


  • औरंगाबाद: शुक्रवार को यहां 100 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 478 तक पहुंच गया। 

  • मुंबई: राज्य सरकार द्वारा हर सड़क पर पांच दुकानें खोलने की अनुमति रद्द करने के बाद बीएमसी ने अब हर लेन में एक हार्डवेयर और एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने की अनुमति दी है। बीएमसी के पूर्व कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने इस संबंध में सभी 24 वॉर्ड ऑफिसर को अधिकार दिए हैं कि वह हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खोलने के लिए आवेदन मंगा कर उन्हें अनुमति दें। 

  • नवी मुंबई: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण वाशी एपीएमसी की पांचों थोक मंडियों को 11 से 17 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई है। यहां की सभी मंडियों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 125 से ज्यादा हो गई है। 


  • पुणे: कोविड-19 से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का दल शुक्रवार को पुणे पहुंचा। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,400 के पार पहुंच गई है।





 



अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल होते हैं, लेकिन शराब की दुकानों पर हजारों आते हैं
कोराेना संकट और लाॅकडाउन के बीच सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर प्रतिबंध में ढील दिए जाने के कुछ दिनों बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है। राउत ने ट्वीट किया- सिर्फ 20 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इकट्ठा होने दिया जा रहा- क्योंकि आत्मा पहले ही शरीर छोड़ चुकी है। 1000 लोगों को शराब की दुकान के पास इकट्ठा होने की अनुमति है, क्योंकि दुकानों में आत्माएं हैं।

राउत ने ट्वीट किया-






Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया