मध्यप्रदेश ने लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया / शिवराज ने कहा- प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद होगा

मध्यप्रदेश ने लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाया / शिवराज ने कहा- प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद होगा





मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है।






  • मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7645 हुई; अब तक राज्य में 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं

  • सागर नया हॉटस्पॉट बना, यहां पिछले 24 घंटे में 24 केस मिले; शहर में कुल 165 कोरोना संक्रमित


भोपाल. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, लेकिन इस पर आखिरी फैसला 13 जून के बाद ही लिया जाएगा। कोरोना के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन 15 दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। 


मध्यप्रदेश सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले हैं। राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 4269 लोग ठीक हो चुके हैं। 


खेल गतिविधियां 1 जून से शुरू होंगी


राज्य में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी को छोड़कर बाकी सभी जिले ग्रीन जोन में हैं और सभी जगह शर्तों के साथ बाजार खोल दिए गए हैं। प्रदेश में खेल गतिविधियां भी 1 जून से शुरू हो रही हैं। 


उधर, राज्य में सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 नए केस मिले हैं। इनमें 16 सदर, 4 मढ़िया विट्ठल नगर के अलावा मकरोनिया, मोतीनगर, सिविल लाइन और सूबेदार वार्ड में एक-एक पॉजिटिव मिले। इसके साथ शहर में अब तक 165 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 92 सदर से हैं। जिले में 8 मौतें हो चुकी हैं।


कमलनाथ का ट्वीट: शराब की दुकानें खोलीं तो धार्मिक स्थल भी खोलो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में लॉकडाउन में भी शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो आमजन की आस्था के केन्द्र धार्मिक स्थल अभी तक बंद क्यों?


मुरैना : 3 साल के बच्चे समेत कोरोना के चार नए मामले
मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए। इनमें तीन साल का बच्चा भी शामिल है। यह संक्रमित हाल ही में दिल्ली से यहां आए थे। जिले मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।


श्योपुर: ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत
श्योपुर में 56 साल के सत्यनारायण शर्मा की शनिवार सुबह ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। उनको तीन दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण श्योपुर जिला अस्पताल से ग्वालियर भेजा गया था। शर्मा के घर के आसपास का इलाका सील है।


जबलपुर: दो और कोरोना संक्रमित, संख्या 235 हुई
जबलपुर में शनिवार 23 सैंपल में से दो रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है। शनिवार में 5 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। यहां पर अब तक 176 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 9 व्यक्तियों की मौत हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 50 हो गए हैं।


अपडेट्स



  • इंदौर: शहर में 84 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 3344 हो गए। इंदौर में कुल 126 मौत हुई और 1673 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1545 लोगों का इलाज चल रहा है। 

  • भोपाल: शहर में 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1395 हो गई है। यहां 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 438 लोगों का इलाज चल रहा है।



  • पन्ना: जिले में 7 नए मामले मिले। इनमें 5 बरबसपुरा गांव के हैं, जो एक ही परिवार के बताए गए हैं। इसके अलावा, शहर के धाम मुहल्ला और दूरस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्र कल्दा पठार के श्यामगिरी निवासी दो युवक संक्रमित पाए गए हैं। दोनों युवक गुजरात से वापस लौटे थे। जिले में अब कुल 11 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

  • शहड़ोल और डिंडोरी: शहडोल और डिंडोरी जिले में 3-3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शहडोल के संक्रमित ककरहई गांव के रहने वाले हैं। ये तीनों मुंबई से आए थे। इसी तरह, डिंडोरी जिले के तीनाें संक्रमित मनेरी पंचायत के चिरईपानी वनगांव के हैं। ये भी मुंबई से आए थे। डिंडोरी में कुल 19 मरीज हो गए हैं।



  • नीमच: जिले से आज 40 पॉजिटिव मिले। इनमें 38 जावद उपखण्ड मुख्यालय और 2 उम्मेदपुरा गांव के निवासी हैं। जिले में अभी तक 199 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इनमें से 54 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5 की मौत हुई है।

  • मंदसौर: जिले में शुक्रवार देर रात 2 पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें एक भानपुरा की युवती और एक मंदसौर का वृद्ध शामिल है।

  • नीमच: शनिवार सुबह 2 पॉजिटिव केस मिले। एक जावद और एक उमेदपुरा का व्यक्ति है। यहां अब तक कुल 201 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जावद में 112 और उमेदपुरा में 18 संक्रमित मिले।

  • विदिशा: जिले में 5 नए केस मिले। कोरोना संक्रमित की संख्या 25 हो गई। अब तक 16 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सिर्फ 9 एक्टिव केस हैं।


राज्य में अब तक 7645, संक्रमित


इंदौर 3344, भोपाल 1395, उज्जैन 658, बुरहानपुर 293, खंडवा 236, जबलपुर 226, खरगौन 125, धार 120, ग्वालियर 120, नीमच 157, मंदसौर 90, देवास 92, मुरैना 89, सागर 139, रायसेन 68, भिंड 53, बडवानी 42, होशंगाबाद 37, रतलाम 34, रीवा 35, विदिशा 20, बैतूल 23, डिण्डोरी 16, सतना 21, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 16, सीधी 12, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 7, बालाधाट 7, छतरपुर 17, श्योपुर 7, शिवपुरी 8, टीकमगढ़ 9, छिदंवाडा 9, सीहोर 7, उमरिया 6, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 5, हरदा 3, पन्ना 4, राजगढ 8, गुना 2, नरसिंहपुर 9, सिवनी 2,  कटनी 1, मंडला में 4 मरीज।



  • 334 की मौत : इंदौर 126, भोपाल 54, उज्जैन 55, बुरहानपुर 14, खंडवा 13, जबलपुर 9, खरगौन 10, धार 3, ग्वालियर 2, नीमच 4, मंदसौर 8, देवास 9, सागर 6, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, सतना 2, आगर मालवा 1, अशोकनगर 1, झाबुआ 1, रतलाम 1, शाजापुर 1, दतिया 1, छिदंवाडा 1, राजगढ 1, सीहोर 1, मुरैना 1, उमरिया 1, मंडला में एक मरीज की मौत हो चुकी है। 



Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी