मध्य प्रदेश में सभी माल और यात्री वाहनों की जांच होगी : मधुकुमार

मध्य प्रदेश में सभी माल और यात्री वाहनों की जांच होगी : मधुकुमार
- ग्वालियर और सतना में अवैध
परिवहन करने पर कार्रवाई
भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार ने सभी परिवहन अधिकारियों को यात्री वाहन और मालयानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। मधुकुमार ने कहा कि इससे प्रवासी मजदूरों के अवैध परिवहन एवं मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए सभी वाहनों की चेकिंग जरूरी हहो गई है। उन्होंने कहा है कि सभी कर्मचारी-अधिकारी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी वाहनों के दस्तावेजों की वैधता संबंधी एडवायजरी का भी पालन सुनिश्चित करें।

सतना और ग्वालियर में हुई कार्रवाई
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध परिवहन के लिये प्रदेश में किसी भी मालयान का रोकना निषेध किया गया था, परंतु कुछ मालयान चालकों/मालिकों  द्वारा इस आदेश का दुरुपयोग कर एक राज्य से दूसरे राज्य के मध्य प्रवासी मजदूरों का अवैध परिवहन करने के साथ ही मजदूरों से किराया भी वसूल किया जा रहा है। इस संबंध सतना और ग्वालियर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर वाहन चालकों को गिरफ्तार भी किया गया है। इन स्थितियों के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग का निर्णय लिया गया है।

मजदूरों के अवैध परिवहन से संक्रमण का खतरा
5 मई को ग्वालियर में अवैध रूप से प्रवासी मजदूरों को लाया जा रहा था, इसमें प्रति यात्री 2500 रुपए किराया वसूल किया गया। इस वाहन के विरूद्ध भी पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। मोटरयान चालकों/मालिकों द्वारा गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, वहीं अवैध रूप से मजदूरों को लाए जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वाहनों की चेकिंग नहीं होने से ये मामले बढ़ रहे हैं और इनकी शिकायतें भी हो रही हैं।