मध्य प्रदेश / कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार

मध्य प्रदेश / कोरोना संकट पर कमलनाथ ने कहा- भाजपा सरकार ने डेढ़ माह में प्रदेश की तस्वीर बदली, संक्रमित 3400 और माैतें 200 के पार





पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- शिवराजजी विपक्ष में शराब को लेकर खूब धरने, भाषण और विरोध करते थे, इसे बहन-बेटियों के लिए खतरा बताते थे, प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे। अब उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकानें खुलवा के बैठी है।






  • कमलनाथ ने कहा- भोपाल, इंदौर की हालत गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है 

  • अब कोरोना का कहर गांवों की ओर बढ़ा, ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी संक्रमित मिले


भोपाल. कोरोनावायरस की वजह से प्रदेश में बने गंभीर हालत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- डेढ़ माह में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3400 पार है। मौतों का आंकड़ा 200 पार हो गया। प्रदेश के भोपाल-इंदौर की स्थिति बेहद गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है।


कमलनाथ ने कहा- गांवों की ओर बढ़ रहा संक्रमण



  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों का रोज आंकड़ा बढ़ रहा है। ग्रीन जोन के 9 जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।

  • कोरोना का कहर गांवों की और बढ़ता देखा जा रहा। डेढ़ माह बाद भी प्रदेश में सुरक्षा के संसाधन, टेस्टिंग किट, काॅर्टेज का अभाव है।

  • कोरोना वाॅरियर्स रोज संक्रमित हो रहे हैं। आज भी टेस्टिंग की रिपोर्ट 10 से 15 दिन में मिल रही। सैम्पलों की पेंडेंसी में रोज बढ़ रही।

  • प्रदेशभर के अस्पतालों में मनमानी, इलाज में लापरवाही, भारी भरकम बिल की वसूली, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें रोज सामने आ रही।


मंदिर-मस्जिद सब बंद, शराब की दुकानें खोल दी गईं 


कमलनाथ ने कहा- प्रदेश में लॉकडाउन के चलते मंदिर-मस्जिद सब बंद हैं, लेकिन शिवराज सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी हैं। ये इनकी कथनी और करनी है? प्रदेश में भले कोरोना का कहर बढ़ जाए लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहां ले जाएंगे?



Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी