लॉकडाउन परोपकार / फराह ने दिखाए बेटी के बनाए 100 से ज्यादा स्केच, बोलीं- इनसे उसने 2.5 लाख से ज्यादा राशि जुटाकर दान की

लॉकडाउन परोपकार / फराह ने दिखाए बेटी के बनाए 100 से ज्यादा स्केच, बोलीं- इनसे उसने 2.5 लाख से ज्यादा राशि जुटाकर दान की





फराह खान कुंदर के तीन बच्चे हैं। जिनमें से बेटियों के नाम अन्या और दीवा है, वहीं बेटे का नाम ज़ार कुंदर है। (फोटो/वीडियो फराह के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)





मुंबई. कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बेटी अन्या के बनाए उन सारे स्केचेज को दिखाया, जो उसने आवारा पशुओं की मदद के लिए बनाए हैं। फराह ने बताया कि ऐसा करते हुए अन्या अबतक 2.5 लाख से ज्यादा रुपए जुटाकर दान कर चुकी है। जिसके बाद कई सेलेब्स ने उसकी तारीफ भी की। जब एक्टर कार्तिक आर्यन ने ऐसा किया तो, फराह ने उनसे कहा कि 'पहले ऑर्डर दे'।


फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा, '100 से ज्यादा स्केचेज बन चुके हैं, जिनसे 2.5 लाख से ज्यादा रुपए इकट्ठे हुए और दान किए गए। योगदान देने वाले सभी उदार लोगों का धन्यवाद। अन्या दूसरे राउंड के ऑर्डर लेने के लिए भी तैयार है...। वीडियो को दीवा कुंदर (बेटी) ने शूट किया है।' वीडियो में 12 साल की अन्या के बनाए सारे स्केच एग्जीबिशन की तरह घर में सजाकर रखे हुए दिखे।


कई सेलेब्स ने की अन्या की तारीफ


फराह की पोस्ट देखने के बाद कार्तिक आर्यन, भावना पांडे, सोनू सूद, अपारशक्ति खुराना और रकुलप्रीत सिंह समेत कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए अन्या की तारीफ भी की। कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'सो कूल' तो फराह ने उनसे कहा, 'ऑर्डर दे'। सोनू सूद ने कमेंट करते हुए अन्या को 'सच्चा रॉकस्टार' बताया। तो फराह ने लिखा, 'आप ही के लिए हैं'। रकुलप्रीत ने लिखा, 'वॉव लवली'।


हर स्केच के बदले लेती है 1 हजार रुपए


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़क पर रहने वाले पशुओं और बेघर लोगों के खाने-पीने के इंतजाम के लिए अन्या पालतू पशुओं के स्केच बनाकर पैसे जुटा रही है। वो प्रत्येक स्केच के बदले एक हजार रुपए लेती है और अबतक कई बॉलीवुड सेलेब्स उससे अपने पेट्स के स्केच बनवा चुके हैं। खास बात ये है कि अभिषेक बच्चन ने अपने पालतू डॉगी का स्केच बनाने के बदले अन्या को 1 लाख रु दिए थे। जिसके बारे में फराह ने अपनी एक पोस्ट में बताया था।