लॉकडाउन के बीच घर पहुंचने की बेबसी / मुम्बई से कंटेनर में छिपकर आ रहे 50 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जांच के लिए भेजा गया

लॉकडाउन के बीच घर पहुंचने की बेबसी / मुम्बई से कंटेनर में छिपकर आ रहे 50 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, जांच के लिए भेजा गया



 




  • कंटेनर चालक ने बताया- इसमें मऊ, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़ और बिहार के लोग शामिल हैं

  • पुलिस ने कहा कि फिलहाल कंटेनर के मालिक से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है


वाराणसी. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से श्रमिकों को वापस उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार भले ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही हो लेकिन लोग लगातार ट्रक और कंटेनर में छुपकर दूसरे राज्यों से यूपी पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है वाराणसी में, जहां पुलिस ने महराष्ट्र से एक कंटेनर में छुपकर जा रहे 50 मजदूरों को पकड़ लिया। सभी को बाहर निकालकर जां के लिए भेजा गया है। इसमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।


चौकाघाट के पास पुलिस ने बंद कंटेनर को जांच के लिए रोका था। लेकिन, जब अंदर देखा तो होश उड़ गए। इस कंटेनर में 4 दर्जन से ज्यादा लोग थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। बताया जा रहा है कि 2000 से 2500 रुपया किराया एक आदमी का लगा है। फिलहाल पुलिस मालिक से फोन पर  बातचीत करने की कोशिश कर रही है।


बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठे थे मजूदर


सीओ ट्रैफिक अवधेश कुमार ने बताया कंटेनर में 50 श्रमिक बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठे थे। श्रमिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं ।फिलहाल पुलिस ने इन्हें वाराणासी में बनें जांच केन्द्र मिर्जामुराद भेज दिया है और सभी की टेस्टिंग की जाएगी। यह सभी चार दिनों पहले महाराष्ट्र से निकले हुए थे।


कन्टेनर चालक राम प्रकाश गौतम ने बताया कि मऊ ग़ाज़ीपुर आज़मगढ़ बिहार के लोग इसमे शामिल हैं। चार दिन से बिना सोये गाड़ी चला रहा हूं। खाना भी सभी भर पेट नही खाया है। 



Popular posts
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना वॉरियर्स का आभार / अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा- कौन कहता है भगवान नहीं मिलते, अस्पताल में देखें
Image
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया