लखनऊ / हाईकोर्ट के आदेश के बाद 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी; 1.46 लाख अभ्यर्थी पास, इनमें 97 हजार बीएड डिग्री धारक, शिक्षामित्र सिर्फ 8 हजार

लखनऊ / हाईकोर्ट के आदेश के बाद 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी; 1.46 लाख अभ्यर्थी पास, इनमें 97 हजार बीएड डिग्री धारक, शिक्षामित्र सिर्फ 8 हजार





अदालत के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि हाईकोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराया जाए।






  • उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 69000 की शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी 

  • सीएम ने अदालत के आदेश के एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था


लखनऊ. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1,46,060 अभ्यर्थियों पास हुए हैं, इनमें 97 हजार बीएड डिग्री धारक और आठ हजार शिक्षामित्र शामिल हैं। अब इनकी मेरिट तैयार की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा समिति की बैठक के बाद रिजल्ट जारी किया गया।


शिक्षक भर्ती की नियमित तैयारी करने वाले 38 हजार से अधिक डीएलएड अभ्यर्थी भी पास हुए हैं। शिक्षा मित्रों के परिणाम ने जरूर निराश किया है। इसमें सफल होने वालों में सिर्फ 8018 शिक्षा मित्र हैं। इस भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के सिर्फ 36614 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके जबकि एससी 24 हजार से अधिक उत्तीर्ण हैं।


सीएम के निर्देश के मुताबिक जारी हुआ रिजल्ट 
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया- "सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद को भेजेंगे। परिषद ही अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक, बीएड और बीटीसी के अंक और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर वरीयता से अंतिम चयन सूची जारी करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उच्च न्यायालय का आदेश आने के सात दिन के भीतर परिणाम घोषित कर दिया है।"


इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट


उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वकील गौरव यादव की ओर से दायर इस याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की गई है।


जल्द लिए जाएंगे आवेदन
रिजल्ट निकालने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर आवेदन लिए जाएंगे। इसकी तैयारियां बेसिक शिक्षा विभाग शुरू कर चुका है। सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जिलेवार रिक्तियों का विवरण अंतिम रूप से चेक किया जा रहा है।


हाईकोर्ट ने दिया था सरकार को आदेश 


हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में अपना अहम फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए कटऑफ (सामान्य के लिए 65 फीसदी व आरक्षित के लिए 60 फीसदी अंक) पर मुहर लगा दी थी। न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल व न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने बुधवार को ही सरकार द्वारा तय किए गए मानकों पर मुहर लगाते हुए राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियों की अपील पर फैसला सुनाया था। कोर्ट ने सरकार के फैसले को सही बताते हुए तीन माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था। 


इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराया जाए। सीएम योगी ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है।