लाॅकडाउन में नुकसान / उबर के बाद अब ओला 1400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, पिछले दो माह में कंपनी के रेवेन्यू में 95% की गिरावट

लाॅकडाउन में नुकसान / उबर के बाद अब ओला 1400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, पिछले दो माह में कंपनी के रेवेन्यू में 95% की गिरावट





कंपनी ने कहा मौजूदा संकट का असर हम पर लंबे समय तक रहेगा






  • सीईओ भाविश अग्रवाल ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए छंटनी की जानकारी दी

  • देश के करीब 160 शहरों में दोबारा सेवा शुरू करने जा रही है ओला


नई दिल्ली. ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनी ओला करीब 1400 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। यह कुल कर्मचारियों की संख्या का लगभग 25 फीसदी हिस्सा है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में इस छंटनी की जानकारी दी। बता दें ओला और उबर ने सरकार द्वारा 25 मार्च को लॉकडाउन लागू करने के बाद सेवाओं को स्थगित कर दिया था। अब लाॅकडाउन में आंशिक छूट के बाद ओला ने देश के करीब 160 शहरों में अपनी सर्विस दोबारा शुरू कर दी है।

पिछले दो माह में 95 फीसदी गिरा कंपनी का रेवेन्यू
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में भाविश अग्रवाल ने कहा- व्यापार का भविष्य बेहद अस्पष्ट और अनिश्चित है। मौजूदा संकट का असर हम पर लंबे समय तक रहेगा। हमारे उद्योग के लिए कोरोनावायरस का असर खासतौर पर बहुत खराब रहा है। पिछले दो महीनों में कंपनी के राजस्व में 95 फीसदी की कमी आई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस संकट ने हमारे लाखों ड्राइवर्स और उनके परिवारों की आजीविका को प्रभावित किया है।


अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने 1400 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है।

उबर अपने 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है
ओला से पहले उबर ने भी कोरोना आपदा से निपटने के लिए हाल ही में करीब चार हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी अब तक 25 फीसदी स्टाफ को कम कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 45 कार्यालयों को बंद कर दिया है। इसमें सैन फ्रांसिस्को का पियर 70 ऑफिस भी शामिल है। सोमवार को कंपनी ने 3000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। इससे पहले मई की शुरुआत में उबर अपने 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है।



Popular posts
टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स
यूपी / संत शोभन सरकार का निधन, हजारों लोगों की मौजूदगी में गंगा में प्रवाहित की गई पार्थिव देह; उन्नाव के किले में 1000 टन सोने का दावा किया था
घरेलू उड़ानों के टिकट महंगे नहीं होंगे / उड्डयन मंत्री ने कहा- तीन महीने किराया फिक्स रहेगा; दिल्ली-मुंबई का मिनिमम किराया 3500 रुपए और मैक्सिमम 10 हजार होगा
कहानी अदम्य साहस की / ग्रेनेड छिपाए आतंकी जवानों की ओर बढ़ रहा था, कर्नल आशुतोष ने उसे करीब जाकर गोली मारी; इसी शौर्य के लिए पिछले साल सेना मेडल से नवाजे गए थे
Image
रूप बदलकर कोरोना वायरस अब A2a टाइप दुनिया में ढा रहा कहर : वैज्ञानिक
Image