क्रिकेट / सचिन तेंडुलकर ने बेटे अर्जुन को नया हेयर स्टाइल दिया; कहा- पिता को सब करना पड़ता है

क्रिकेट / सचिन तेंडुलकर ने बेटे अर्जुन को नया हेयर स्टाइल दिया; कहा- पिता को सब करना पड़ता है





बेटे अर्जुन को नई हेयर स्टाइल देते सचिन तेंडुलकर। अर्जुन लेफ्ट आर्म पेसर हैं।






  • सचिन ने बेटे का हेयरकट करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया

  • अर्जुन लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर है, वो इंडिया अंडर 19 के लिए भी खेल चुके हैं


खेल डेस्क. सोशल मीडिया पर सचिन तेंडुलकर का नया अंदाज सामने आया है। इसमें वो बेटे अर्जुन तेंडुलकर को नया हेयर स्टाइल देते नजर आ रहे हैं। सचिन ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। सचिन को बल्लेबाजी की काबिलियत के लिए मास्टर ब्लास्टर कहा जाता है। वहीं, अर्जुन मुख्य तौर पर गेंदबाज हैं। वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अंडर 19 क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं।


पिता को सब करना पड़ता है
लॉकडाउन और दूसरी पाबंदियों के चलते बाकी खेलों की तरह क्रिकेट भी बंद है। पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस मौके का फायदा सचिन ने भी उठाया। बेटे अर्जुन का हेयरकट किया। इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कैप्शन में लिखा, “पिता के तौर पर आपको सब करना पड़ता है। उनके साथ जिम करना हो, खेलना हो या फिर उनके बाल काटने हों।” सचिन ने अर्जुन को हेयरकट के बाद हैंडसम बताया। साथ ही बेटी सारा तेंडुलकर को अपना सैलून असिस्टेंट बताया। 


सारा ने बनाई नई डिश

सचिन रिटायरमेंट के बाद भी काफी व्यस्त रहते हैं। लेकिन, लॉकडाउन के इस दौर में वो परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बेटी सारा की बनाई कुछ डिश के फोटो शेयर किए थे। इसमें डिश बनाने के पहले और बाद के फोटो थे।  



Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी