क्रिएटिविटी का एक नमूना दिखाया


 भोपाल की नैना सुदान जोशी ने। नैना साड़ी स्पीक ग्रुप से जुड़ी हुई है। वह साड़ी को हमेशा अनोखे अंदाज में पहनती हैं और पिक्स सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। हाल के दिनों में नैना ने न्यूज पेपर से बनी साड़ी में अपनी फोटो अपलोड की और लोगों के पैरों कमेंट और लाइक बटोरे। नैना कहती है कि मैं हमेशा से ही साड़ी को कुछ क्रिएटिव अंदाज में पहनती हूं और इन दिनों में मुझे लगा कि क्यों न न्यूजपेपर से साड़ी पहनी जाए और बस मैंने न्यूज पेपर से साड़ी और ज्वेलरी तैयार करके अपनी क्रिएटिविटी को निखारने का प्रयास किया। और 25  से 30 मिनट में न्यूजपेपर से साड़ी और ज्वेलरी तैयार तैयार की।