कोरोना के योद्धाओं के लिए होली रिडीमर चर्च आगे आया
 

जरूरतमंदों के लिए भोजन एवं पुलिसकर्मियों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की 

भोपाल । 'जरूरतमंद मानव की सेवा ही माधव सेवा है' वाक्यांश को चरितार्थ करते हुए शहर के होली रिडीमर चर्च ने कोरोना से निपटने के लिए हाथ बढ़ाया है । चर्च के फादर राजेश वसूनिया जी का कहना है कि "हालांकि शासन स्तर पर जरूरतमंदों, पुलिसकर्मियों एवं सभी कोरोना योद्धाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है । बावजूद इसके प्रमुख संस्थानों एवं सक्षम नागरिकों का भी यह कर्तव्य है कि संकट काल के समय मानवता के नाते जरूरतमंदों की मदद करना ही असल कर्तव्य होता है ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।" 

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए रेल्वे कालोनी ईस्ट स्थित होली रिडीमर चर्च की ओर से फादर राजेश वसूनिया जी ने जरूरतमंद लोगों के 3 दिन के खाने की व्यवस्था के लिए स्काउट एंड गाइड्स संस्था को चेक के रूप में राशि उपलब्ध कराई एवं थाना बजरिया के थाना प्रभारी उमेश यादव जी को पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए 100 बोटल सेनेटाइजर, 100 मास्क एवं 100 हैंड ग्लब्स सौंपे ।

(संपर्क सूत्र:- श्री संजय एरियल -7000261550)

 


Popular posts
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे