कोरोना दुनिया में LIVE / अब तक 45.43 लाख संक्रमित: महामारी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री, तीनों ही देशों ने बंदिशों में राहत दी

कोरोना दुनिया में LIVE / अब तक 45.43 लाख संक्रमित: महामारी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करेंगे चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री, तीनों ही देशों ने बंदिशों में राहत दी





जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार को मास्क लगाकर भिक्षा मांगता एक बौद्ध भिक्षु। यहां ज्यादातर जगहों पर कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियां वापस ले ली गई हैं।






  • ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 7 नए मामले सामने आए हैं, इससे संक्रमितों की संख्या 2 लाख 3 हजार 165 हुई

  • अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 367 नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार 779 मौतें हुई हैं, न्यूयॉर्क सबसे प्रभावित राज्य


वॉशिंगटन.  दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 45 लाख 43 हजार 250 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 17 लाख 13 हजार 215 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा 3 लाख 03 हजार 707 पर पहुंच गया है। दक्षिण कोरिया, चीन और जापान के स्वास्थ्य मंत्री महामारी पर चर्चा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी के मुताबिक, मीटिंग में संक्रमण से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी। महामारी के इस दौर में यह पहला मौका है जब तीनों देशों के हेल्थ मिनिस्टर्स एक साथ बातचीत करेंगे।
तीनों ही देशों में शुरुआती दौर में संक्रमण तेजी से फैला। हालांकि, बाद में काफी हद तक इस पर काबू पा लिया गया। यही वजह है कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने अपने यहां बंदिशों में राहत दी है। 
रूस में दो हफ्ते से हर रोज संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले
रूस में कोरोना संक्रमण का स्तर कम नहीं हो रहा। यहां पिछले दो सप्ताह से हर रोज 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी 10 हजार 598 नए मामले सामने आए। संक्रमण के मामले में रूस फिलहाल अमेरिका और स्पेन के बाद तीसरे नंबर पर है। अब तक देश में 2 लाख 62 हजार 843 मामले आ चुके हैं और 2418 मौतें हुई हैं। 


चीन में पिछले एक महीने से एक भी मौत नहीं


चीन में पिछले एक महीने से एक भी मौत नहीं हुई हैं। हालांकि, संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वुहान में शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए। यहां के सिटी म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन ने बताया कि यह मामले शहर में अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट से सामने आए हैं। हाल ही में वुहान के सभी नागरिकों की जांच की शुरूआत की गई थी। वुहान शहर में अब तक 50 हजार संक्रमित मिले हैं और 3 हजार 869 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही जिलिन प्रांत में भी चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। नए मामले सामने आने के बाद यहां पर संक्रमण दोबारा फैलने की चर्चा तेज हो गई है।


वर्ल्ड बैंक ने भारत को 7500 करोड़ रु. का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज दिया


बैंक ने भारत को 1 अरब डॉलर( करीब 7500 करोड़ रुपए) का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज देने का एलान किया। यह रकम भारत में कोरोना से जुड़े काम के लिए चलाई जा रही भारत सरकार की योजनाओं पर खर्च की जाएगी।  विश्व बैंक भारत के साथ स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और एमएसएमई( छोटे, लघु और मध्यम उद्योग) के क्षेत्र में साथ काम करेगा। बैंक के भारत के निदेशक जुनैद अहमद ने शुक्रवार को कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग से भारत की अर्थव्यवस्था में मंदी आई है। सरकार गरीबों की मदद के लिए गरीब कल्याण योजना चला रही है। अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश हो रही है।
फ्रांस में मौतों का आंकड़ा स्पेन से ज्यादा
फ्रांस में मौतों का आंकड़ा स्पेन से ज्यादा हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 351 लोगों की जान गई है। इसके साथ मौतों का आंकड़ा 27 हजार 425 हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण अभी भी देश में फैल रहा है। फ्रांस संक्रमण से मौतों के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन और इटली के बाद दुनिया में चौथे नंबर पर है। वहीं, स्पेन में अब तक 27 हजार 321 मौतें हुई हैं और 2 लाख 72 हजार 746 संक्रमित हैं।


ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हुई


ब्राजील में संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कहा कि लॉकडाउन से देश टूटने की राह पर है। कई राज्यों के गवर्नर की ओर से लगाई गई पाबंदियां ब्राजील को गरीबों का देश बना रही हैं। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 7 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 2 लाख 3 हजार 165 हो गई है। यहां अब तक 13 हजार 999 मौतें हुई हैं। संक्रमण के मामले में यह दुनिया का छठा सबसे प्रभावित देश बन गया है। इसके बावजूद राष्ट्रपति बोल्सोनारो लगातार देश से लॉकडाउन हटाने की बात कह रहे हैं।


कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश







































































देशकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका14,57,59386,9123,18,027
स्पेन2,72,64627,3211,86,480
रूस2,52,245230553,530
ब्रिटेन2,33,15133,614उपलब्ध नहीं
इटली2,23,09631,3681,15,288
ब्राजील2,03,16513,99979,479
फ्रांस1,78,06027,07458,673
जर्मनी174,9757,9281,50,300
तुर्की1,44,7494,0071,04,030
ईरान1,14,5336,85490,539

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

मैक्सिको में 24 घंटे में 257 मौतें


 मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां 257 मौतें हुई हैं और 2 हजार 409 मामले सामने आए हैं। देश में पहली बार है जब संक्रमितों की संख्या एक ही दिन में 2 हजार से ज्यादा हुई है। अब तक देश में 42 हजार 595 संक्रमित मिले हैं और 4 हजार 477 मौतें हुई हैं। देश की असिस्टेंट हेल्थ सेकरेट्री हुगो लोपेज ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि देश का यह सबसे कठिन दौर है।


पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी रिक ब्राइट ने ट्रम्प की आलोचना की


अमेरिका के पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी रिक ब्राइट ने कहा है कि देश की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नेतृत्व वाली सरकार संक्रमण रोकने के लिए समुचित काम नहीं कर सकी। सरकार देश में समय से दवाएं नहीं बांटी गई। आने वाला सर्दी का मौसम देश के आधुनिक इतिहास में सबसे काला समय होगा। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 367 नए मामले सामने आए हैं और 1 हजार 779 मौतें हुई हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक न्यूयॉर्क सबसे प्रभावित राज्य है। यहां पर अब तक 3 लाख 43 हजार 51 संक्रमित मिले हैं और 27 हजार 641 मौतें हुई हैं।


बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में पहला संक्रमित मिला


बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में पहला मामला सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश सरकार के हवाले से बताया कि कॉक्स बाजार के शरणार्थी शिविर में गुरुवार को एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही शिविर के पास रहने वाला एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित मिला। इस शिविर में करीब 10 लाख शरणार्थी रहते हैं जो पड़ोसी देश म्यांमार से पलायन कर पहुंचे हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक देश में अब तक 18 हजार 863 लोग संक्रमित मिले हैं और 283 मौतें हुई हैं।


जर्मनी में वायरस प्रजनन दर घटा
जर्मनी में वारयरस प्रजनन दर 0.81 से घटकर 0.75 हुआ है। यहां रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने इसकी जानकारी दी। इंस्टीट्यूट ने कहा कि प्रजनन दर में आई गिरावट मामलूी है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें और कमी आएगी। प्रजनन दर को आर वैल्यू भी कहा जाता है। अगर यह 1 हो तो इसका मतलब है कि एक संक्रमित दूसरे एक व्यक्ति में संक्रमण फैला रहा है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बार बार कहा है कि अगर इसका स्तर ऊपर जाता है तो देश के स्वास्थ्य प्रणाली की चिंता बढ़ेगी। 


ऑस्ट्रेलिया ने लॉकडाउन में राहत दी
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार से सिडनी में लॉकडाउन में राहत दी है। कुछ समुद्री तटों, पब्स और रेस्तरां खोले गए हैं। यहां पर अब ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों को एक साथ जुटने की इजाजत दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने हिदायत दी है कि वे सुरक्षा उपायों का पालन करें। ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 हजार 19 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 3 हजार 71 सिर्फ सिडनी से हैं।


अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में 255 नए मामले
अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 255 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्या 7 हजार 134 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में नौ मौतों भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 393 पहुंच गई है।