कोरोना देश में LIVE / राष्ट्रपति एक साल तक अपने वेतन का 30% हिस्सा दान करेंगे, सजावट और खाने के मैन्यू में भी कटौती होगी

कोरोना देश में LIVE / राष्ट्रपति एक साल तक अपने वेतन का 30% हिस्सा दान करेंगे, सजावट और खाने के मैन्यू में भी कटौती होगी



 




  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले महीने अपना पूरा वेतन दान कर दिया था

  • संक्रमितों की संख्या 12 दिन में और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 दिन में दोगुना हो रही

  • रेलवे ने 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकट रद्द किए, पैसा रिफंड होगा


नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना संकट को देखते हुए अपने वेतन का 30 फीसदी हिस्सा एक साल तक दान देने का फैसला किया है। मार्च का वेतन उन्होंने पूरा दान दे दिया था। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन के अन्य खर्चों में भी कटौती करने को कहा गया है। इसके लिए समारोह, भोज में कम मेहमान बुलाने, सजावट में फूलों का कम इस्तेमाल करने, साथ ही खाने के मैन्यू और राष्ट्रपति की घरेलू यात्राओं में कटौती करने की बात कही गई है।

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 78 हजार 823 हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में 472, ओडिशा में 73, आंध्रप्रदेश में 68, राजस्थान में 66, कर्नाटक में 22, हरियाणा में 14, बिहार में 13, असम में 7, झारखंड में 4, जबकि उत्तराखंड में 3 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 78 हजार 3 कोरोना संक्रमित हैं। 49 हजार 219 का इलाज चल रहा है। 26 हजार 234 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 मरीजों की मौत हुई है।


कोरोना से लड़ेगा डिसइन्फेक्शन रोबोट


कर्नाटक के मेंगलुरु में कोरोना प्रभावित इलाकों को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक स्थानीय कंपनी ने यूवी लाइट डिसइन्फेक्शन रोबोट बनाया है। यह बैटरी से चलता है और रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इससे निकलने वाली अल्ट्रावाॅयलट किरणें किसी भी एरिया को महज चार सेकेंड में संक्रमण से मुक्त कर सकती हैं। मेंगलुरु के एक अस्पताल में इस रोबोट का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है।


अपडेट...



  • रेलवे ने 30 जून तक बुक हुए ट्रेन टिकट कैंसिल कर दिए हैं। इनका पैसा रिफंड किया जाएगा। श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी। इस फैसले से माना जा रहा है कि 30 जून तक ट्रेनों की सामान्य सेवा बहाल नहीं होगी। आमतौर पर ट्रेन के टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक में कांग्रेस के एमएलसी सीएम इब्राहिम ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को चिट्‌ठी भेजी है। इसमें लिखा है कि डॉक्टरों से सलाह लेकर राज्य के मुसलमानों को ईद पर ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत दी जानी चाहिए।


5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए






























दिन


मामले
10 मई4311
13 मई3725

04 मई


3656
11 मई3610
06 मई3602

26 राज्य, 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण


कोरोनावायरस संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेली शामिल हैं।


















































































































































































































राज्य


कितने संक्रमितकितने ठीक हुएकितनी मौत
महाराष्ट्र259225547975

गुजरात


92683562566
तमिलनाडु9227217664
दिल्ली84703045115

राजस्थान


44182575122
मध्यप्रदेश41732004232
उत्तरप्रदेश3758196586
पश्चिम बंगाल2290702207
आंध्रप्रदेश2205119248
पंजाब1924

200


32
तेलंगाना136793934
जम्मू-कश्मीर97146610
कर्नाटक98145535
बिहार9664007
हरियाणा80741811

केरल


535

490


4
ओडिशा6111583
चंडीगढ़191303

झारखंड


181793
त्रिपुरा154160
उत्तराखंड75461
असम87402
छत्तीसगढ़59550

हिमाचल प्रदेश


68353
लद्दाख43220

अंडमान-निकोबार


33330
मेघालय13111

पुडुचेरी


1390
गोवा770
मणिपुर220
अरुणाचल प्रदेश110
दादर एंड नगर हवेली110
मिजोरम110

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 78 हजार 3 कोरोना संक्रमित हैं। 49 हजार 219 का इलाज चल रहा है। 26 हजार 234 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 मरीजों की मौत हुई है।


5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल




  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 4222: यहां गुरुवार को 37 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें भोपाल में 25, जबलपुर में 10 और भिंड, सीहोर में एक-एक संक्रमित मिला। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 931, इंदौर में 2107 और जबलपुर में 157 हो गई है। भोपाल में नए संक्रमिताें में 6 जहांगीराबाद इलाके के रहने वाले हैं। बाकी शहर के अलग-अलग जगहों के हैं। 





  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 25922: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राष्ट्र को आर्थिक संकट से उबारने के लिए देशभर के मंदिर ट्रस्टों के पास रखे हुए सोने के भंडार को सरकार अपने कब्जे में ले। चव्हाण ने वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल हवाले से बताया कि देश के मंदिर ट्रस्टों के पास लगभग 75 लाख करोड़ रुपए मूल्य का सोना है।

  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3765: राज्य के चंदौली जिले में गुरुवार देर रात संक्रमण का पहला मामला सामने आया। इसके साथ ही राज्य के सभी 75 जिले कोराना संक्रमण की चपेट में आ गए। इनमें से 1965 ठीक हो चुके हैं, जबकि 86 की मौत हो चुकी है। आगरा में सबसे ज्यादा 791 मामले आ चुके हैं। इनमें से 364 मरीज ठीक हो चुके हैं। 403 का इलाज चल रहा है।



  • राजस्थान, संक्रमित- 4418: यहां गुरुवार को 90 संक्रमित मिले। इनमें उदयपुर में 25, नागौर और जयपुर में 16-16, जोधपुर में 8, अजमेर में 6, चूरू और सीकर में 4-4, सीकर में 3, राजसमंद में 3, जालौर में 2, अलवर, करौली और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला। उधर, आगरा से आए 2 महीने के एक बच्चे की मौत भी हो गई। इसे 13 मई को ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बच्चे को दिल की बीमारी थी।

  • दिल्ली, संक्रमित- 8470यहां गुरुवार को 472 संक्रमित मिले। 187 मरीज ठीक हुए, जबकि 9 की मौत हुई। दिल्ली की गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में सचिव और उप-सचिव कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद मंडी दो दिन के लिए बंद कर दी गई। इस दौरान यहां सैनिटाइजेशन किया जाएगा।



  • बिहार, संक्रमित- 966: यहां गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए। इनमें से पूर्णिया में 9 और खगड़िया में 4 मरीज मिले। उधर, पटना जिले में रेस्टोरेंट से खाने की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है। यहां कर्मचारियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है। रेस्टोरेंट में बैठाकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी।