कोरोना देश में LIVE / दिल्ली सरकार ने 5 होटलों से हॉस्पिटल के लिए कैंपस मांगे, जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज 15 जून तक बंद; देश में अब तक 1 लाख 67 हजार 437 संक्रमित

कोरोना देश में LIVE / दिल्ली सरकार ने 5 होटलों से हॉस्पिटल के लिए कैंपस मांगे, जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज 15 जून तक बंद; देश में अब तक 1 लाख 67 हजार 437 संक्रमित





यहां पेट्रोलिंग से लौटने पर बीएसएफ के जवानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। पिछले दिनों इस बल में कई जवान संक्रमित हुए थे।






  • देश में कोरोनावायरस से अब तक 4797 की मौत हो चुकी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1982 लोगों ने जान गंवाई

  • ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल में सरकारी और निजी दफ्तर 8 जून से 100% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे


नई दिल्ली. देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 67 हजार 437 हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 1106 संक्रमित बढ़े और 82 लोगों ने जान गंवाई। राजधानी में संक्रमितों की संख्या लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने 5 बड़े होटलों से उनके कैंपस कोरोना हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मांगे हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 15 जून तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया।


आज संक्रमण के 2054 मामले सामने आए। 433 लोग ठीक हुए, जबकि 86 की मौत हुई। कर्नाटक में 178, उत्तराखंड में 102, राजस्थान में 91, ओडिशा में 63, हरियाणा में 31, असम में 30, हिमाचल प्रदेश में 9, नगालैंड में 7 और छत्तीसगढ़ में 6 मरीज मिले। इनके अलावा 341 मरीजों और बढ़े, लेकिन ये किन राज्यों से हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका।


ये आंकड़े Covid19.Org के आधार पर हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 लाख 65 हजार 799 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 89 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 71 हजार 105 ठीक हो चुके हैं और 4706 की मौत हो चुकी है।



7वीं कक्षा के छात्र ने मरीजों और मेडिककर्मियों के लिए बनाया रोबोट


7वीं कक्षा के छात्र साई सुरेश रंगदाल ने कोरोनावायरस के संक्रमितों तक दवाई और खाना पहुंचाने के लिए रोबोट बनाया है। औरंगाबाद के सुरेश का बनाया  रोबोट फुल चार्ज होने पर एक किलो वजन उठाकर एक जगह से दूसरी जगह जा सकता है। इसे स्मार्ट फोन के द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। सुरेश ने यह रोबोट कोरोना से लड़ रहे मेडिकल कर्मियों और मरीजों की मदद के लिए बनाया है। इसकी मदद से मेडिकल स्टाफ और मरीज के बीच संपर्क कम होगा। सुरेश के मुताबिक रोबोट की बैटरी जैसे-जैसे डिस्चार्ज होती जाती है, वैसे ही रोबोट की वजन उठाने की क्षमता कम होती जाती है।


अपडेट्स...



  • 31 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होगा या जारी रहेगा, इस पर असमंजस बरकरार है। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में मुख्यमंत्रियों की राय के बारे में बता दिया है। इस बीच, ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे, पर यहां एक बार में 10 से ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

  • रेल मंत्रालय ने अपील की है कि गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक के बुजुर्ग जरूरी होने पर ही ट्रेन से सफर करें। मंत्रालय ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि इन लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा है।

  • राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद संसद भवन के उपभवन के 2 फ्लोर और राज्यसभा सचिवालय को सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है। 

  • कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया में 9वें नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका पहले स्थान पर है। एशिया में सबसे ज्यादा संक्रमित भारत में हैं। 


कोरोनावायरस: 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश








































































देश


कितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका17,68,4611,03,3304,98,725
ब्राजील4,38,812 26,7641,93,181
रूस3,79,0514,1421,50,993
स्पेन2,84,986 27,1191,96,958
ब्रिटेन2,69,12737,837उपलब्ध नहीं
इटली2,31,73233,1421,50,604
फ्रांस1,82,91328,59666,584
जर्मनी1,82,3138,5551,63,200
तुर्की1,60,9794,4611,24,369
भारत1,65,3484,71070,786

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।


5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले






























तारीख


केस
27 मई7271
28 मई7258
24 मई7111
23 मई6665
22 मई6570

पांच राज्यों का हाल



  • मध्यप्रदेश: गुरुवार को 192 नए मामले सामने आए और 8 मौतें हुईं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7453 हो गई है। राज्य के 52 में से 51 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है। कटनी में 9 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। यह जिले में कोरोना का पहला मामला है। अब निवाड़ी जिला ही संक्रमण से बचा है। 



  • महाराष्ट्र: गुरुवार को संक्रमण के 2598 नए मामले सामने आए, 698 मरीज ठीक हुए और 85 की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 59 हजार 546 हो गई है। 18 हजार 616 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1982 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। 



  • उत्तरप्रदेश: राज्य में प्रवासियों की वजह से गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को कोरोना के 179 मरीज मिले और 15 की मौत हुई। राज्य में अब तक 7170 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 1820 प्रवासी हैं। राज्य में इस बीमारी से 197 मौत हो चुकी हैं।

  • राजस्थान: यहां शुक्रवार को 91 संक्रमित मिले। इनमें झालावाड़ में 42, जयपुर और नागौर में 12-12, चूरू में 6, धौलपुर और उदयपुर में 5-5, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर में 2-2, कोटा में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8158 पहुंच गया। वहीं, जयपुर और झूंझुनूं में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। राज्य में मौत का आंकड़ा 182 हो गया है।



  • बिहार: राज्य में गुरुवार को 149 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से गया में 12, नवादा में 10, पूर्णिया में 8, सीवान, भागलपुर और खगड़िया में 5-5, सुपौल में 3, गोपालगंज में 2, जबकि औरंगाबाद और बेगूसराय में 1-1 मरीज मिला। 



Popular posts
गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया
प्रवासी मजदूरों का मामला / सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया, कहा- राज्य इनके लिए रोजगार का इंतजाम करें
प्रवासी मजदूरों का मामला / केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा- मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चलाई गईं; मुफ्त में खाना-पानी, दवाइयां, कपड़े और चप्पलें दी गईं
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी