कई दिनों से घर नहीं गए बेटी की जिद पर करते हैं वीडियो कॉलिंग




इनकी भी मिसाल कायम

 

कई दिनों से घर नहीं गए बेटी की जिद पर करते हैं वीडियो कॉलिंग

मंदसौर कोरोनावायरस और के डॉक्टर निशांत वर्मा भी अहम रोल निभा रहे हैं वह कोरोना सेंटर में 24 घंटे काम कर रहे हैं जब से मंदसौर में पहला पहला कोरोनावायरस आया उस दिन से लगातार काम कर रहे हैं बीते कई दिनों से बेघर नहीं गए जब बेटी ज्यादा जिद करती है तो वीडियो कॉल से कुछ मिनट बात कर लेते हैं डॉक्टर निशांत शर्मा ने बताया कि माता-पिता पत्नी बेटी और बेटे से मोबाइल पर बात होती है अभी तो सेंटर ही परिवार है और इस घड़ी में एक ही लक्ष्य पीड़ितों को जल्द ठीक कर के वापस घर भेजना डॉ शर्मा के साथ कोरोना सेंटर का स्टाफ 24 घंटे कार्य कर रहा है शर्मा का कहना है कि पिताजी एक ही बात कहते हैं कि मुझे तुम पर गर्व है कि तुम इस जंग में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हो वह हमेशा बेहतर काम करने का कहते हैं पिताजी कहते हैं कि दूसरों की सेवा में ही सबसे बड़ा पुण्य है शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस से कोई भी मरीज डरे नहीं और मन में नकारात्मक विचार नहीं लाए हमेशा सकारात्मक सोचें और हौसला बढ़ाते रहें समय-समय पर दवाइयां भी लेते रहें जिससे कॉर्नर संक्रमण जल्दी ही सही हो जाता है और मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट जाता है




 


Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
मिलावटखोरों को मिले फांसी की सजा : प्रद्युम्न सिंह
Image
आत्मनिर्भर पैकेज का चौथा चरण / केंद्र शासित राज्यों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा, लगाए जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी