जम्मू-कश्मीर / सुरक्षा बलों ने बड़गाम में आतंकी ठिकाने का पता लगाया, लश्कर-ए-तैयबा के पांच मददगार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर / सुरक्षा बलों ने बड़गाम में आतंकी ठिकाने का पता लगाया, लश्कर-ए-तैयबा के पांच मददगार गिरफ्तार





यह सुरंग गिरफ्तार किए गए आतंकी जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है।






  • पुलिस ने बताया कि यह ठिकाना सुरंगनुमा था

  • यहां से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया


श्रीनगर. कश्मीर के बड़गाम के अरिजल खानसैब में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा का मददगार जहूर वानी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह ठिकाना सुरंगनुमा था। यहां से हथियारों के साथ गोला-बारूद भी बरामद किया गया।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरंग में मिले सामानों को देखकर लगता है कि आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे। यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है। ऐसा कहा जा रहा है कि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था।


पुलिस ने चार मददगारों को भी गिरफ्तार किया


पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान वानी के चार और सहयोगियों को पकड़ा है। सभी अरिजल खानसैब कस्बे के रहने वाले हैं। ये सभी लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट मुहैया कराते थे। यह ग्रुप पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में एक्टिव था। 



Popular posts
एक्सपर्ट कमेंट / बॉर्डर मीटिंग में भारत के लेफ्टिनेंट जनरल के सामने चीन से मेजर जनरल आने पर देश में गुस्सा, लेकिन समझना होगा कि यह बात रैंक नहीं, रोल की है
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे