जबलपुर में एक सैकड़ा के पार पहुंचा कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंंकड़ा
सोमवार को मिले पांच नए मरीज, डेढ़ वर्ष के बच्चे सहित सभी एक ही परिवार के
जबलपुर। जबलपुर में सोमवार को पांच नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के साथ ही यहां कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को एक सौ के पार 103 पर पहुंच गया। सोमवार को सामन ेआए पांचों कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के बताए जाते हैं। इनमें डेढ़ वर्ष का बच्चा भी शामिल है। ये सभी पूर्व में पाजिटिव आए अशीकुर रहमान के परिवार से हैं। इस तरह अब कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या जहां 103 हो गई है वहीं इनमें से दो की मौत हो चुकी है और 12 स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर मेडिकल कॉलेज से सोमवार की शाम मिली 64 सेम्पल्स की परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच और व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं और नगीना मस्जिद गोहलपुर क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें हफीज मोइनुद्दीन 57 वर्ष, सुल्ताना बानों 38 वर्ष, रुकैय्या अंजुम्र 24 वर्ष, जिया अंजुम 8 वर्ष और डेढ़ बर्ष का मोहम्मद बिलाल शामिल हैं। पूर्व में इस परिवार से अशीकुर रहमान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यहां सागर मेडिकल कॉलेज से मिली परीक्षण रिपोर्ट्स के पहले दोपहर में जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब से भी 45 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स प्राप्त हुई थी जो सभी निगेटिव थीं। इस तरह सोमवार को अभी तक मिली 109 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कुल पाँच पॉजिटिव केस पाये गये हैं और इन्हें मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 103 हो गई है जिनमें से 12 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।