हरियाणा में फंसे एमपी के दिव्यांग बच्चे ग्वालियर पहुंचे, सीएम शिवराज को कहा- थैंक्स मामा

हरियाणा में फंसे एमपी के दिव्यांग बच्चे ग्वालियर पहुंचे, सीएम शिवराज को कहा- थैंक्स मामा
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की पहल के बाद हरियाणा में फंसे दिव्यांग बच्चों की घर वापस हुई. दरअसल, एमपी के 13 जिलों के ये बच्चे हरियाणा के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे, मार्च में अचानक लॉक डाउन होने के चलते ये सभी हरियाणा में फंस गए थे. सोमवार शाम को ही ये 24 बच्चे ग्वालियर पहुंचे, जहां इन बच्चों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ परीक्षण किया गया और फिर इनके जिलों में रवाना गया.

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे से थे 13 जिलों के बच्चे
हरियाणा सरकार के निर्देश पर हरियाणा राज्य परिवहन निगम की बस के जरिए एमपी के दिव्यांग बच्चों को लाया गया. शाम छह बजे हरियाणा रोडवेज की बस ग्वालियर के अहसास संस्थान में पहुंची. बस में कुल 13 जिलों के 24 बच्चे सवार थे. ग्वालियर पहुंचते ही दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने हरियाणा से आए बच्चों की आगवानी की. अहसास संस्थान में इन बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए. यहां इन बच्चों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया था.

सांकेतिक भाषा के जानकार के जरिए हुई बातचीत
ग्वालियर पहुंचने पर हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि ने इन बच्चों के दस्तावेज और मेडिकल सार्टिफिकेट ग्वालियर कलेक्टर को सौंपे. प्रशासन ने इन बच्चों से बातचीत के लिए सांकेतिक भाषा के जानकार को बुलाया था, जिसने इन बच्चों और प्रशासन के बीत मीडिएटर की भूमिका निभाई. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बच्चों का हरियाणा में भी चैकअप हुआ था, सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. ग्वालियर में भी इनके स्वास्थ परीक्षण के बाद इनके जिलों में रवाना किया जा रहा है. प्रदेश के 13 जिलों को घर पहुंचाने के लिए छह रूट तैयार किए गए हैं. छह बसों से इन बच्चों को घर भिजवाया जा रहा है.

बच्चे हुए खुश शिवराज के लिए बोले थैक्यू मामा
बच्चों के हरियाणा में फंस जाने के कारण इधर परेशान अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से इनकी घर वापसी की गुहार लगाई थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा सरकार से बातचीत कर इन बच्चों की वापसी सुनिश्वित कराई. अपने प्रदेश में आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे. सभी बच्चों ने इशारों ही इशारों की भाषा में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को थैंक्स मामा कहा.
-------------------