हरियाणा / गुड़गांव में पार्क में घूम रहे जिम संचालक की उसके बच्चों के सामने हत्या

हरियाणा / गुड़गांव में पार्क में घूम रहे जिम संचालक की उसके बच्चों के सामने हत्या





मृतक मंजीत जिम संचालक था। वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था। गुड़गांव में अपने मामा के यहां रहता था।






  • गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके में सुबह करीब 5 बजे की घटना

  • मृतक मंजीत के खिलाफ वर्ष 2011 में हत्या का एक मुकदमा दर्ज


गुड़गांव. गुड़गांव के गांव शिकोहपुर में सोमवार सुबह करीब 5 बजे पार्क में घूमने निकले जिम संचालक को उसके बच्चों के सामने ही मार डाला। तीन हमलावरों ने जिम संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिम संचालक को 10 गोलियां मारी गई हैं।


शिकोहपुर गांव में अपने मामा के यहां रहने वाला जिम संचालक मंजीत लॉकडाउन में भी रोजाना सुबह की सैर पर निकलता था। उसके साथ दोनों बच्चे भी पार्क में जाते थे। सोमवार को दोनों बच्चों के साथ वह करीब पांच बजे घर से निकलकर नौरंपुर पंचायत द्वारा बनाए गए पार्क में एक्सरसाइज करने पहुंचा था। 


बच्चे भी सुबह की सैर कर रहे थे और वह पार्क में झूलों के पास खड़ा था। तभी वहां घात लगाए गए बैठे तीन बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी। जिससे गोलियां लगने के बाद मंजीत मौके पर ही गिर गया और बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों की मदद से मंजीत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


एसीपी क्राइम ने बताया कि मृतक मंजीत का भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2011 में खेड़कीदौला थाना में हत्या का एक केस दर्ज है। आसपास के लोगों का कहना है कि मंजीत अवैध वसूली भी करता था और वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था।