ग्वालियर और मुरैना में 5-5 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले


 ग्वालियर। कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचे हुए ग्वालियर-चंबल अंचल पर भी अब कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। बीते रोज ग्वालियर में दो पॉजिटिव केस सामने आने के बाद बुधवार को भी 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मुरैना के भी पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहीं दो नर्सें भी शामिल हैं। इस प्रकार अंचल में कोरोना मरीजों की संख्या अब 46 हो चुकी है।


ग्वालियर के सिल्वर एस्टेट में रहने वाले जमुना ऑटो पार्ट्स एचआर मैनेजर 28 अप्रैल को दिल्ली से ग्वालियर लौटे थे। वह परिवार के साथ अपने पिता का इलाज कराने दिल्ली गए थे। सिल्वर एस्टेट के गेट पर ही गार्ड ने एंबुलेंस को रोक लिया था। इसके बाद परिवार को क्वारंटइान सेंटर भेज दिया गया था। 30 अप्रैल को मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनको सुपर स्पेश्यिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद उनके 86 वर्षीय पिता, 52 वर्षीय पत्नी एवं 24 साल के बेटे की सैंपलिंग गराई गई थी। इसके अलावा भोपाल से डबरा के पिछोर पहुंचे दो युवकों की भी सैंपलिंग की गई थी। सभी रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने रिपोर्ट आने के बाद मैनेजर के परिवार के तीनों सदस्यों को सत्कार गेस्ट हाउस स्थित क्वारंटाइन सेंटर से सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। वहीं डबरा के पिछोर से दोनों युवकों को भी जेएचएच के सुपर स्पेश्यिलिटी में लाने के लिए एंबुलेंस रवाना की गई।


कोरोना वार्ड में तैनात थी नर्सें
मुरैना में जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहीं दो नर्स सहित 5 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें दो पिता-पुत्र चैन्नई से आए थे। वहीं एक अहमदाबाद से यहां पहुंचा था। मुरैना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 23 हो चुकी है। जिसमें शुरुआत में मिले सभी 14 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मुरैना में जो नए 5 संक्रमित मिले हैं, उनमें दो नर्सों के शामिल होने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के ड्यूटी दे रही ये नर्सें शहर के ही भीड़ भरे इलाके में निवासी करती हैं।